रायबरेली। यूपी के रायबरेली (raebareli) जिले में लोको पायलट (loco pilot) की सूझबूझ से एक और बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। दरअसल रविवार देर शाम रेलवे ट्रैक (railway track) पर मिट्टी का बड़ा ढेर देख लोको पायलट (loco pilot) ने ट्रेन रोक दी और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। हालांकि अधिकारियों ने इसमें किसी साजिश से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें-गुजरात में ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश, खोल दी ट्रैक की फिश प्लेट
फिलहाल ट्रैक (railway track) पर मिट्टी कैसे आयी, इसकी जानकारी नही है। दरअसल यहां सड़क निर्माण (construction) का काम चल रहा है। इसमें रात में डंपरों से मिट्टी ढुलाई का काम होता है। ग्रामीणों के मुताबिक रविवार देर शाम एक चालक डंपर में मिट्टी लेकर जा रहा था। अचानक चालक ने रेलवे ट्रैक (railway track) पर मिट्टी डाल दी और डंपर लेकर खीरों की तरफ निकल गया।

थोड़ी देर बाद रायबरेली (raebareli) और रघुराज सिंह स्टेशन के बीच चलने वाली शटल ट्रेन आ गई लेकिन लोको पायलट (loco pilot) ने रेलवे ट्रैक पर मिट्टी देखी तो उसने पहले ही ट्रेन रोक दी। स्टेशन कुछ दूरी पर होने की वजह से ट्रेन की स्पीड भी कम थी। लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। रेलवे ट्रैक (railway track) से मिट्टी हटाने के बाद ट्रेन को काफी धीमी स्पीड से निकाला गया।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है। खीरों थाना प्रभारी देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि रेलवे ट्रैक (railway track) पर डंपर से कुछ मिट्टी गिर गई थी, जिसे हटा दिया गया और मिट्टी हटने के बाद रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Tag: #nextindiatimes #railwaytrack #raebareli