26 C
Lucknow
Saturday, November 22, 2025

आ रहा है iPhone 17 Pro जैसा धांसू फोन, ये बटन होगी इसकी खासियत

टेक्नोलॉजी डेस्क। जल्द ही मार्केट में एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है जिसका डिजाइन iPhone 17 Pro जैसा हो सकता है। जी हां, हालिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि ZTE अपने ब्लेड स्मार्टफोन लाइनअप के तहत एक नया फोन लॉन्च करने की तैयारी में है जिसका नाम ZTE Blade V80 Vita हो सकता है।

यह भी पढ़ें-iPhone 17 सीरीज और नया iPhone Air मॉडल हुआ लॉन्च, ऐसे खरीदें सस्ते में

लेकिन एक जाने-माने टिप्स्टर ने आने वाले फोन की पहली इमेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर की है, जिससे इसके संभावित डिजाइन का पता चल गया है। सामने आई रेंडर इमेज से पता चलता है कि ZTE Blade V80 Vita का डिजाइन Apple की iPhone 17 सीरीज से इंस्पायर्ड हो सकता है। इतना ही नहीं फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिखाई दे रहा है।

इतना ही नहीं इस ZTE Blade V80 Vita में पीछे की तरफ एक चौड़ा रेक्टेंगुलर कैमरा आइलैंड दिखाई दे रहा है जो डिवाइस की लगभग पूरी चौड़ाई में फैला हुआ है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और इसमें एक LED फ्लैश दाईं ओर दिख रही है। कैमरा मॉड्यूल के नीचे-दाएं कोने में ‘Neo’ वर्ड लिखा हुआ है।

फोन का डिजाइन पीछे से काफी हद तक iPhone 17 सीरीज के iPhone 17 Pro जैसा दिख रहा है, जिसमें कैमरा लेआउट भी वैसा ही दिया गया है। फोन में दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर के साथ एक लाल पावर बटन दिया गया है। डिवाइस के बाईं ओर SIM ट्रे और एक खास कस्टमाइजेबल बटन भी दिया गया है। इसमें फोन के निचले किनारे पर USB Type-C चार्जिंग पोर्ट ही नहीं बल्कि 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। ऐसा लग रहा है कि ZTE Blade V80 Vita की कीमत काफी कम हो सकती है।

Tag: #nextindiatimes #ZTEBladeV80Vita #iPhone17Pro

RELATED ARTICLE

close button