जयपुर। कार (car) में आग लगने का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल जयपुर (Jaipur) में एक चलती कार में आग लग गई। यही नहीं आग की लपटों के बीच कार सड़क पर दौड़ रही है। गनीमत रही की ड्राइवर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। ड्राइवर ने हैंड-ब्रेक (hand-brake) खींचकर कार (car) से कूदकर अपनी जान बचाई।
यह भी पढ़ें-पटरी से उतरी मुंबई लोकल ट्रेन, कई ट्रेनों के रूट हुए डायवर्ट
घटना ने आसपास के वाहन चालकों और राहगीरों में अफरातफरी मचा दी। कार (car) के ड्राइवर जितेंद्र ने बताया कि अचानक धुएं की लपटें उठने लगीं, और वह तुरंत सतर्क हो गया। गाड़ी के अंदर तेजी से फैल रही आग को देखते हुए उसने किसी तरह हैंड ब्रेक (hand-brake) खींचा और जान बचाने के लिए कार से छलांग लगा दी। हालांकि, हैंड ब्रेक (hand-brake) लगाने के बावजूद कार पूरी तरह नहीं रुकी और अनियंत्रित होकर सड़क पर दौड़ती रही।
आखिरकार कार (car) नीचे की ओर लुढ़कती हुई डिवाइडर से टकराकर रुकी। इस बीच एलिवेटेड पुल (elevated bridge) और उसके आसपास का यातायात थम गया, जिससे लंबा जाम लग गया। घटना के दौरान पुल (elevated bridge) पर अन्य वाहन चालकों में हड़कंप मच गया और कुछ समय के लिए स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आग में लिपटी कार (car) बिना ड्राइवर के सड़क पर दौड़ रही है। सड़क पर यह खौफनाक मंजर देखकर सभी लोग स्तब्ध हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाइक सवार व्यक्ति अपनी बाइक को बीच रास्ते में छोड़कर भाग गया। फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकलकर्मियों (firefighters) ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
Tag: #nextindiatimes #Jaipur #car #accident