39.3 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

अलीपुर में पेंट फैक्ट्री में लगी भीषण आग ने निगली 11 जानें, मची भारी तबाही

दिल्ली l दिल्ली के अलीपुर (Alipur) की दयाल मार्केट के पास शीला बुआ मंदिर वाली गली स्थित पेंट फैक्ट्री (paint factory) में लगी आग के बाद आस-पास की आधा दर्जन इमारतों का हाल रौंगटे खड़े कर देने वाला था। ड्रमों से निकला केमिकल (chemical) गली में भी फैल गया और आग लग गई। इस हादसे में करीब 11 लोगों की जलकर मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-शंभू बॉर्डर पर एक किसान की मौत, बिफर पड़े किसान संगठन

आग से फैक्ट्री (paint factory) में रखे केमिकल (chemical) और पेंट से भरे ड्रम धमाके के साथ आग का गोला बनकर करीब 20 फीट तक उछले और इमारतों पर जाकर गिरे। जिससे इमारतों में केमिकल गिरा और आग तेजी से फैली। इन इमारतों में बनीं दुकानें भी आग की चपेट में आ गईं। पेण्ट हाउस के इन ड्रमों में थिनर और अन्य ज्वलनशील पदार्थ रखे थे। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि पेंट फैक्ट्री (paint factory) से करीब 10-12 मीटर दूर मौजूद कॉस्टमेटिक्स शॉप की इमारत की दूसरी मंजिल पर बने घर की छत पर केमिकल (chemical) से भरा ड्रम जाकर गिर गया।

आसपास की दो और इमारतों में भी इसी तरह से आग लगी। आग बुझाने में जुटे एक दमकल कर्मचारी (fire department) ने बताया कि केमिकल से भरे ड्रम एलपीजी सिलेंडर से भी ज्यादा घातक बन गए थे। फैक्ट्री (paint factory) में केमिकल (chemical) से भरे ड्रम की संख्या भी ज्यादा थी, इसलिए आग ने और ज्यादा भयावह रूप ले लिया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग के बाद भारी मात्रा में केमिकल (chemical) गली में बहने लगा। जिसके चलते पूरी गली में आग फैल गई।

गली में खड़े पांच दोपहिया वाहन भी आग के हवाले हो गए और फैक्ट्री (paint factory) से करीब 12 मीटर दूरी पर खड़ी मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियो कार भी आग की चपेट में आ गई। दमकल विभाग (fire department) के अधिकारी ने बताया कि अनुमान है कि ड्रमों में थिनर भी भरा हुआ था, जिसकी वजह से ड्रमों ने आग का गोला बनकर तबाही मचाई। आग बुझाए जाने के बाद गली में केमिकल (chemical) के कई ड्रम पड़े मिले।

Tag: #nextindiatimes #paintfactory #chemical #fire

RELATED ARTICLE

close button