डेस्क। एयर इंडिया (Air India) एयरलाइन्स में चालक दल के सीनियर सदस्यों के एक साथ बीमार होने की वजह से छुट्टी का मेल आया। इसके बाद (Air India) एयरलाइन को मजबूरन कम से कम 78 फ्लाइट्स (flights) को रद्द करना पड़ा। इनमें नेशनल (national) और इंटरनेशनल दोनों ही उड़ाने शामिल हैं।
यह भी पढ़ें-एयर इंडिया ने कर दी 180 एंप्लॉयी की छंटनी, बताई बड़ी वजह
बता दें कैंसिलेशन मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक हुआ है। मामले में फिलहाल सिविल एवियेशन अथॉरिटी जांच कर रही है। दरअसल नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 2023 में टाटा समूह की बजट एयरलाइन AIX कनेक्ट (पूर्व में एयर एशिया इंडिया) और एयर इंडिया (Air India) एक्सप्रेस के विलय को मंजूरी दे दी थी। सूत्रों ने कहा कि केबिन क्रू (cabin crew) सहित वरिष्ठ कर्मचारी एयरलाइन द्वारा किए जा रहे बदलावों से खुश नहीं थे।
जानकारी के मुताबिक, (Air India) की जो उड़ानें रद्द की गई हैं उनमें घरेलू के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शामिल हैं। अकेले केरल के चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों – तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram), कोच्चि, कोझिकोड और कन्नूर से लगभग एक दर्जन उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। मध्य पूर्व के देशों में जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी थीं।
(Air India) एयरलाइन के प्रवक्ता ने आगे कहा, “यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हम माफी मांगते हैं। मौजूदा स्थिति हमारे मानकों को प्रतिबिंबित नहीं करती है। हम उन यात्रियों को पूर्ण रिफंड या रिफंड प्रदान करेंगे, जिन्हें उड़ान रद्द होने के कारण असुविधा हुई है। अगली तारीख़ के लिए एक नई उड़ान की पेशकश।” साथ ही यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि अगर आज उनकी एयर इंडिया (Air India) एक्सप्रेस की फ्लाइट है तो कृपया घर से निकलने से पहले जांच लें कि कहीं वह प्रभावित तो नहीं है।
Tag: #nextindiatimes #AirIndia #flights #crew