19.5 C
Lucknow
Saturday, March 29, 2025

एक KISS ने डुबा दी थी सबसे महंगी फिल्म, बुरी तरह हुई थी फ्लॉप

एंटरटेनमेंट डेस्क। आज के दौर में फिल्मों या फिर सीरीज में बेधड़क इंटीमेट सीन्स (intimate scenes) होते हैं। अब तो आलम यह है कि बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्मों में भी खुलेआम किसिंग सीन (Kissing Scene) चलते हैं। मगर एक दौर था, जब हीरो-हीरोइन के KISS सींस पर बवाल हो जाता था। इतना ही नहीं इस एक सीन के चलते करोड़ों में बनी फिल्म रजिया सुल्तान (Razia Sultan) बॉक्स ऑफिस (box office) पर धराशायी हो गई और फिल्मी गलियारों में विवाद गहरा गया था।

यह भी पढ़ें-अंतरिक्ष के रहस्यों को जानना है तो जरूर देख लें ये शानदार बॉलीवुड फ‍िल्में

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म रजिया सुल्तान (Razia Sultan) की। 1986 में बनी रजिया सुल्तान में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और परवीन बाबी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 80 दशक की सबसे महंगी मूवीज में से एक थी। फिल्म की कहानी रजिया सुल्ता पर आधारित थी जो दिल्ली की एक मात्र सुल्तान थीं। रजिया सुल्तान सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी।

इस फिल्म का निर्माण एके मिश्रा ने किया था और निर्देशन का जिम्मा कमल अमरोही के कंधे पर था। कहा जाता है कि रजिया सुल्तान (Razia Sultan) को बनाने में उस वक्त 10 करोड़ रुपये का बजट लगा था। मगर फिल्म की कमाई बजट के आधी भी नहीं हुई थी। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। कहते हैं कि उस वक्त इस फिल्म को बनाने के लिए इंडस्ट्री में काफी लोगों से लोन लिया गया था। मगर फिल्म की फ्लॉप के चलते पैसे वापस नहीं लौटाए गए। वह दौर इंडस्ट्री के लिए मुश्किल भरा था।

फिल्म में दिखाया गया कि रजिया सुल्तान (हेमा मालिनी) को अपनी खाकून (परवीन बाबी) के साथ नजदीकियां बढ़ जाती हैं। दोनों के बीच किसिंग सीन भी था। जिस दौर में महिला-पुरुष के किसिंग सीन पर बवाल मच जाता था, उस वक्त दो महिलाओं के किसिंग सीन ने सभी के होश उड़ा दिए। डायरेक्टर को ट्रेंड सेट करना भारी पड़ गया और इसकी खूब आलोचना हुई। जब इस फिल्म (Razia Sultan) को दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया तो परवीन बाबी और हेमा मालिनी के रोमांटिक गाने के साथ-साथ उनका किसिंग सीन भी हटा दिया गया था।

Tag: #nextindiatimes #RaziaSultan #boxoffice

RELATED ARTICLE

close button