28.9 C
Lucknow
Wednesday, September 18, 2024

कोलकाता में लावारिस बैग में हुआ जोरदार धमाका, एक शख्स घायल

Print Friendly, PDF & Email

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता (Kolkata) के ब्लोचमैन सेंट और एसएन बनर्जी रोड (SN Banerjee Road) के क्रॉसिंग पर शनिवार को जोरधार धमाका (blast) हुआ। कोलकाता (Kolkata) पुलिस ने बताया कि यह धमाका (blast) करीब दोपहर लगभग डेढ़ बजे हुआ। पुलिस को इसकी सूचना 1.45 बजे दी गई। विस्फोट (blast) की घटना में एक शख्स घायल हो गया, जो कचरा बीनने का काम करता था।

यह भी पढ़ें-कोलकाता मर्डर केस में CBI का बड़ा खुलासा, कॉल लिस्ट से सामने आया सच!

घायल शख्स को एनआरएस ले जाया गया है और उसकी दाहिनी कलाई पर चोट लगी है। इलाके को सुरक्षा टेप से घेर लिया गया और फिर बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम मौके पर बैग और आसपास की जांच कर रहे हैं। उनकी मंजूरी के बाद ही यातायात (Traffic) की अनुमति दी गई। विस्फोट (blast) के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हैं।

पुलिस ने बताया कि मौके पर बम स्क्वॉड (bomb squad) की टीम पहुंची हुई है। संदिग्ध बोरी के आस-पास की जांच की जा रही है। (Kolkata) के एसएन बनर्जी रोड (SN Banerjee Road) पर यातायात की अनुमति नहीं दी गई है। अस्पताल में घायल व्यक्ति ने अपना नाम 58 वर्षीय बापी दास बयाया है। उसके पिता का नाम लेफ्टिनेंट तारापद दास है। वह इच्छापुर का रहने वाला है। उसका कोई पेशा नहीं है। वह इधर-उधर घूमता रहता था।

हाल ही में एसएन बनर्जी रोड (SN Banerjee Road) के फुटपाथ पर रहने लगा था। घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है। पुलिस ने अभी उसका बयान दर्ज नहीं किया है। उसे अभी कुछ समय और चाहिए। पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले फोरेंसिक जांच की जाएगी। उधर कोलकाता (Kolkata) के आर.जी कर मेडिकल कॉलेज में 8 अगस्त को हुए महिला डॉक्टर के साथ रेप-मर्डर मामले को अभी हाल ही में एक महीने हुआ है। घटना को लेकर देश में अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन (Protests) जारी है।

Tag: #nextindiatimes #Kolkata #SNBanerjeeRoad #blast

RELATED ARTICLE

close button