24 C
Lucknow
Friday, November 28, 2025

सिद्धार्थनगर में सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन, सांसद ने दिया ये संदेश

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) जिले में आज ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय महोत्सव में बालक और बालिका वर्ग के लिए वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, एथलेटिक्स और गोला क्षेपण जैसी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में रात्रि गश्त की खुली पोल, सेंध मारकर लाखों के जेवरात ले उड़े चोर

सांसद खेल महोत्सव के तहत सिद्धार्थनगर जिले के चौखड़ा के ललिता इण्टर कॉलेज में छात्र छात्राओं के लिए मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया व खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश गौ-सेवा आयोग के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) महेश शुक्ला रहे।

उन्होंने विजेता प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। मीडिया से बात करते हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की उन प्रतिभाओं को खोजना और निखारना है, जिन्हें अभी तक उचित मंच नहीं मिल पाया है। इस कार्यक्रम के माध्यम से गांव-गांव की बेटियां और युवा आगे आएं, अपनी प्रतिभा दिखाएं और देश-प्रदेश का नाम रोशन करें।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #sports

RELATED ARTICLE

close button