एंटरटेनमेंट डेस्क। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में Film Editor के तौर पर काम कर चुकीं 29 वर्षीय कैथरीन चैपल की ये कहानी रोंगटे खड़े कर देने वाली है। उन्हें जंगल सफारी के दौरान शेर ने दबोचा था और प्रत्यक्षदर्शी ने सिहराने वाली कहानी बताई थी। कैथरीन अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के पास एक सफारी पार्क से गुजर रही थीं, जहां खुली कार की खिड़की पर शेर ने हमला कर दिया था।
यह भी पढ़ें-नए साल पर हॉलीवुड फिल्में मचाएंगी तहलका, दिखेगा सुपरहीरोज का धमाकेदार एक्शन
घूमने की शौकीन कैथरीन चैपल का ये दर्दनाक किस्सा साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के पास एक जंगल सफारी के दौरान की है, जहां पार्क में एडवेंचर के लिए वो टूर गाइड के साथ पहुंची थीं। बाकी सभी टूरिस्ट की तरह कैथरीन भी अपने कैमरे से जंगल के राजा शेर की तस्वीरें खींचना चाहती थीं। उन्होंने पहले शेर-शेरनी की तस्वीरें खींची और अगले ही पल ये एडवेंचर एक भयानक हादसे में बदल गया।

तस्वीरें खींचने के तुरंत बाद शेर ने उन पर झपट्टा मारा। देखते ही देखते ये ड्रीम हॉलीडे एक बुरे सपने में बदल गया। इससे पहले कि कैथरीन को एहसास होता, शेर अपने पिछले पंजे पर खड़ा हो गया और आगे की ओर झपटा। खुली खिड़की की वजह से उसने कैथरीन को क्षत-विक्षत कर दिया। ये कहानी है 1 जून 2015 की, जब कैथरीन के साथ उनकी मौत भी इस जंगल सफारी पर मंडरा रही थी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि वहां मौजूद आई विटनेस बेन गोवेंडर ने बताया कि हमने गाइड को पैसेंजर सीट पर कूदते और शेरनी पर मुक्का मारते देखा था। कैथरीन के गाइड ने उनकी जान बचाने के लिए बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी लेकिन इसमें वो सफल नहीं हो पाए। कैथरीन की इस दर्दनाक मौत के बाद उनके परिवार ने इमोशनल पोस्ट किया था।
Tag: #nextindiatimes #Hollywood #KatherineChappell




