बिहार। बिहार (Bihar) में एक बार फिर से पुल (bridge) हादसा हुआ है। उद्घाटन से पहले ही पुल ध्वस्त होकर नदी में समा गया। घटना अररिया (Araria) जिला के सिकटी प्रखंड की है। यहां करोड़ों की लागत से बकरा नदी (Bakra river) के पड़रिया घाट पर बना पुल अचानक नदी में समा गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें-बिहार में भाजपा प्रत्याशी पर फायरिंग मामले में नौ पर केस, SIT गठित
बताया जा रहा है कि इस पुल (bridge) का निर्माण पहले बने पुल के एप्रोच कट जाने के बाद कराया गया था। लोगों का आरोप है कि पुल के निर्माण में घटिया सामग्री (material) के इस्तेमाल किया गया था इसलिए पुल (bridge) उद्घाटन से पहले ध्वस्त हो गया। लोगों का कहना है कि हाल में ही पुल (bridge) के एप्रोच पथ को बहाल करने के विभाग (department) की ओर कवायद शुरू की गई थी लेकिन उससे पहले यह हादसा हो गया।
उधर पुल के निर्माण मे घटिया सामग्री (material) के इस्तेमाल की बात लोगों द्वारा बताई गई है। हाल मे पुल (bridge) के एप्रोच बहाल करने के विभाग की विभाग की ओर कवायद शुरू की गई थी लेकिन उससे पहले पुल (bridge) ही ध्वस्त हो गया। बिहार (Bihar) में पुल गिरने का इतिहास पुराना है। पिछले साल जून में भागलपुर-खगड़िया को जोड़ने वाला नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट अगुवानी-सुल्तानगंज ध्वस्त हो गया था। इसका निर्माण एसपी सिंगला ने किया था। बाद में कंपनी ने अपने खर्चे पर नए सिरे से इसका निर्माण कर रही है।
वहीं पिछले साल सितंबर में बांका के बेलहर प्रखंड में जिलानीपथ के खेसर-तारापुर (Khesar-Tarapur) मुख्य सड़क के लोहागर नदी पर बहोरना गांव के पास बना पुल (bridge) पानी के तेज बहाव के कारण धंस गया था। इससे 50 से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन का रास्ता बंद हो गया था।
Tag: #nextindiatimes #bridge #bihar