36.7 C
Lucknow
Sunday, May 11, 2025

होली से पहले आई खुशखबरी, सस्ती हुई CNG, जानें नई कीमत

नई दिल्ली। लंबे समय से पेट्रोल (petrol) और डीजल की कीमतों को लेकर तो कोई बड़ा अपडेट जारी नहीं हुआ है, लेकिन होली से पहले सीएनजी (CNG) को लेकर राहत भरी खबर आई है। सीएनजी (CNG) की कीमतों को लेकर नया अपडेट जारी हुआ है। सीएनजी की कीमत को लेकर कंपनी का बयान देर शाम को आया है।

यह भी पढ़ें-सरकार अब नहीं खरीदेगी Diesel व Petrol वाहन, लगी रोक

दरअसल, राज्य संचालित महानगर गैस (MGL) ने मंगलवार को सीएनजी (CNG) की कीमतों में कटौती की है। सीएनजी (Compressed Natural Gas) की कीमत में 2.5 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से कटौती हुई है। गैस इनपुट लागत में कमी को देखते हुए 5 मार्च आधी रात से नई कीमतें जारी हुई हैं। अब सीएनजी (CNG) की नई कीमत 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

इस बयान में कहा गया है कि सीएनजी (CNG) की कीमत अब मुंबई में मौजूदा मूल्य स्तर पर पेट्रोल (petrol) की तुलना में 53 फीसदी सस्ती हो गई है। वहीं, डीजल के मुकाबले सीएनजी (CNG) अब 22 फीसदी सस्ती हो गई है। सीएनजी (CNG) की कीमत में कटौती से प्राकृतिक गैस (natural gas) की खपत बढ़ाने को लेकर सीधा फायदा मिलेगा।

राजधानी दिल्ली में सीएनजी (CNG) की कीमत 76.59 रुपए प्रति किलोग्राम है। वहीं, दूसरी ओर लंबे समय से राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल (petrol) और डीजल की कीमत में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए प्रति लीटर तो डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल (petrol) की कीमत 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर है।

Tag: #nextindiatimes #CNG #price #petrol

RELATED ARTICLE

close button