28.9 C
Lucknow
Thursday, August 21, 2025

योगी 2.0 के पहले कैबिनेट विस्तार में शामिल हुए 4 नए चेहरे, ली मंत्री पद की शपथ

लखनऊ। योगी 2.0 के पहले कैबिनेट विस्तार में आज 4 नए चेहरे शामिल किए गए। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चारों को मंत्री पद की (ministers) शपथ दिलवाई। इस दौरान सीएम योगी (CM Yogi) आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें-यूपी में राज्यसभा सीटों पर मतदान शुरू, शिवपाल यादव ने सपा विधायकों को दी चेतावनी

मंत्री (ministers) पद की शपथ लेने वालों में सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर, भाजपा विधान परिषद सदस्य दारा सिंह चौहान, राष्ट्रीय लोकदल के विधायक अनिल कुमार और भाजपा के साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली। बता दें कि ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) योगी सरकार के पहले कार्यकाल में भी मंत्री (ministers) थे लेकिन यूपी विधानसभा के चुनाव से पहले सपा गठबंधन में शामिल हो गए थे।

कैबिनेट (ministers) विस्तार से पहले SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने कहा, ‘ये बड़ी ज़िम्मेदारी है। प्रदेश में गरीब, दलित, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है।’ आरएलडी विधायक अनिल कुमार ने कहा, ‘मैं पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी, पीएम मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं। मुझे जो भी जिम्मेदारियां दी जाएंगी, मैं उसे निभाऊंगा।’

वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, ‘आज कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है, जो लोग आज मंत्री (ministers) बनने जा रहे हैं उन्हें मेरी शुभकामनाएं’ स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि नए मंत्रियों को मेरी शुभकामनाएं। जब भी सपा-बसपा सत्ता में आई, उन्होंने लोगों को लूटा है। बीजेपी (BJP) सत्ता में आने पर गरीबों की सेवा करती है। कानून का राज है, सुरक्षा है, निवेशक और बेहतर सड़कें, हवाई संपर्क है।

Tag: #nextindiatimes #ministers #BJP #OPRajbhar

RELATED ARTICLE

close button