बैंगलुरू। 1 मार्च की दोपहर 1 बजे बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड इलाके में रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में विस्फोट (Blast) के बाद कम से कम 10 लोग घायल हो गए। बेंगलुरु सिटी पुलिस ने एक प्रेस बयान में कहा कि एचएएल पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम 1967 और विस्फोटक पदार्थ (Explosive) अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें-बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में भीषण विस्फोट, पांच लोग घायल
इस बीच आज एफएसएल, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वाड की एक टीम विस्फोट स्थल द रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) के आस-पास गहन जांच में जुटी हुई है। यहां एनएसजी और स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद है। सभी टीमें रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में विस्फोट स्थल पर जांच कर रही है। बेंगलुरु के द रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में हुए विस्फोट पर कर्नाटक के गृह मंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा कि हमने कई टीमें गठित की हैं। हमने सीसीटीवी (CCTV) फुटेज से कुछ सबूत एकत्र किए हैं। जब विस्फोट (Blast) हुआ, तो बीएमटीसी की एक बस उस रास्ते से गुजर रही थी। हमें जानकारी है कि वह बस में आया था। हम जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।

परमेश्वर ने आगे कहा कि हमारी टीमें बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। ब्लास्ट (Blast) के लिए टाइमर का इस्तेमाल किया गया, एफएसएल टीम (FSL team) काम कर रही है। दोपहर 1 बजे हमारी बैठक है, धमाके (Blast) को लेकर सीएम सिद्धारमैया (CM Siddaramaiah) उच्च स्तरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक का नेतृत्व करेंगे।’ रामेश्वरम कैफे (Rameshwaram Cafe) में यह धमाका शुक्रवार दोपहर 1 बजे हुआ।
पुलिस को सीसीटीवी (CCTV) फुटेज में एक संदिग्ध कैफे के अंदर बैग रखते हुए नजर आया है। पुलिस का मानना है कि विस्फोट को अंजाम देने के लिए टाइमर के साथ एक आईईडी डिवाइस (IED device) का इस्तेमाल किया गया था। सीसीटीवी (CCTV) फुटेज के अनुसार आरोपी ने कैफे में रवा इडली का कूपन लिया लेकिन बिना खाए चला गया। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि उसने अपना बैग छोड़ दिया, जिसमें कथित तौर पर आईईडी (IED device) था।
Tag: #nextindiatimes #RameshwaramCafe #Blast #CCTV