देहरादून। लोकसभा चुनावों (Lok Sabha election) से पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी रणनीति को आखिरी रुप देना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को उत्तराखंड (Uttarakhand) बीजेपी ने चार प्रवक्ताओं की लिस्ट जारी की है। भारतीय जनता पार्टी ने चार प्रवक्ताओं (spokespersons) के नामों का एलान किया।
यह भी पढ़ें-संदेशखाली हिंसा को लेकर BJP का धरना प्रदर्शन तेज, धरने पर बैठे कार्यकर्ता
इसमें चमोली से सतीश लखेड़ा, नैनीताल से गीता ठाकुर, देहरादून से कमलेश रमन और अल्मोडा से गौरव पाण्डे को (BJP) प्रवक्ता बनाया गया है। उधर लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) नजदीक आते ही उम्मीदवारों (candidates) की दिलों की धड़कन तेज हो गई है, लिहाजा राज्य में टिकट मिलने और कटने को लेकर कयासों का दौर शुरु हो गया है।
जानकारी के मुताबिक एक से दो दिनो में प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भाजपा (BJP) जारी कर सकती है। सूत्रों के अनुसार हरिद्वार (Haridwar), पौड़ी, टिहरी और अल्मोड़ा से नए चेहरों पर पार्टी दांव खेल सकती है। पौड़ी से अनिल बलूनी भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता (spokespersons) और पूर्व राज्यसभा सांसद को टिकट मिल सकता है, नैनीताल सीट (Nainital seat) पर पेच अभी फंसा हुआ है।

जानकारी के अनुसार पांच में से चार सीटों पर (BJP) पार्टी टिकट बदल सकती है, इस बारे में नए नाम पर भी लगभग मंथन हो चुका है। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश (Uttarakhand) की वजनदार सीट नैनीताल (Nainital seat) उधमसिंह नगर से हो सकता है। मौजूदा सांसद अजय भट्ट पर बीजेपी (BJP) दोबारा मुहर लगा सकती है। लिहाजा भट्ट इस समय केंद्र सरकार में राज्य मंत्री हैं।
Tag: #nextindiatimes #BJP #Uttarakhand #spokespersons