19.2 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

लांच हुई OPPO की 5000mAh बैटरी वाली वॉच, सैंकड़ो स्पोर्ट्स से होगी लैस

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। जानी मानी कंपनी OPPO अपने कस्टमर्स के लिए नया स्मार्टवॉच (smartwatch) लेकर आई है। हम Oppo Watch X की बात कर रहे हैं, जिसे मलेशिया में लॉन्च किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो यह स्मार्टवॉच (smartwatch) वनप्लस वॉच 2 (OnePlus Watch) के समान है जिसने MWC 2024 में पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें-जल्द लांच होने जा रहा Lava का नया 5G स्मार्टफोन, कीमत केवल इतनी…

(smartwatch) के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में एक बड़ा डिस्प्ले होने के साथ साथ लंबी बैटरी भी मिलती है। आपको बता दें कि इस फोन में 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड (sports modes) मिलते हैं। अगर कीमत की बात करें तो मलेशिया में इस डिवाइस की कीमत RM 1,399 यानी लगभग 24373 रुपये है। आपको बता दें कि कंपनी इस पर डिस्काउंट (discounts) भी ऑफर कर रही है।

हालांकि अभी तक इस डिवाइस के अन्य बाजारों (markets) में लॉन्च होने की खबर सामने नहीं आई है। हालांकि उम्मीद है कि ये स्मार्टवॉच (smartwatch) मार्च में चीन (China) में लॉन्च हो सकती है। यह डिवाइस ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर को भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा स्मार्टवॉच (smartwatch) मिलिट्री-ग्रेड MIL-STD 810H प्रमाणित भी है और यह 50 मीटर तक IP68-रेटेड वॉटर रजिस्टेंट भी है।

प्रोसेसर (processor) की बात करें तो स्मार्टवॉच (smartwatch) स्नैपड्रैगन W5 जेन 1 प्रोसेसर के साथ आती है, जिसे 2GB रैम और 32GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। वॉच एक्स में गूगल असिस्टेंट, गूगल वॉलेट, गूगल मैप्स (Google Maps), कैलेंडर, फोन और मैसेज नोटिफिकेशन, ब्लूटूथ कॉलिंग (Bluetooth Calling), कंपास जैसी सुविधाएं भी दी गई है। इस डिवाइस में कई हेल्थ फीचर मिलते हैं, जिसमें हार्ट रेट ट्रैकिंग, ब्लड ऑक्सीजन और स्ट्रेस मॉनिटरिंग (monitoring) के साथ साथ नींद की रिकॉर्डिंग की सुविधा है। यह गहरी नींद, हल्की नींद और आरईएम को ट्रैक करता है।

Tag: #nextindiatimes #OPPO #smartwatch #launch

RELATED ARTICLE

close button