चेन्नई। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या के मामले में रिहा किए गए दोषी संथन (Santhan) की मौत हो गई है। संथन (Santhan) ने चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल (Hospital) में अंतिम सांस ली है। संथन (Santhan) को लीवर से संबंधित बीमारियों के कारण अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़ें-यूपी राज्यसभा चुनाव में 8 सीटों पर BJP ने मारी बाजी, 2 पर सपा की विजय
अस्पताल (Hospital) के अधिकारी ने बताया कि पूर्व पीएम राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) की हत्या के मामले में बरी किए गए दोषी संथन (Santhan) का चेन्नई के राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान संथन की मौत हो गई। डॉक्टरों के अनुसार बुधवार सुबह संथन (Santhan) ने राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल में अंतिम सांस ली। उल्लेखनीय है कि राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) हत्या मामले में दोषी ठहराए गए संथन को साल 2022 में बरी कर दिया गया था। संथन (Santhan) श्रीलंकाई नागिरक था। दरअसल सर्वोच्च न्यायलय (Supreme Court) ने 2022 में 11 नवंबर को पूर्व पीएम राजीव गांधी (Rajiv Gandhi) हत्याकांड में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 6 दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया था।

आदेश जारी होने के अगले दिन हत्याकांड में दोषी पाए गए नलिनी, श्रीहरन, संथन (Santhan), रॉबर्ड पायस, जयकुमार और रविचंद्रन को 32 साल बाद जेल से रिहा किया गया था। सभी रिहा तो हो गए लेकिन एक पेंच फंस गया। नलिनी और रविचंद्रन को अपने परिवार के पास मिलने की अनुमति दी गई लेकिन बाकी चार को त्रीची सेंट्रल जेल (Trichy Central Jail) के स्पेशल कैंप में रख दिया गया। इस निर्णय के पीछे कारण यह था कि ये चारों ( श्रीहरन, संथन, रॉबर्ड पायस, जयकुमार ) श्रीलंकाई नागरिक थे।
कुछ दिन पहले ही संथन (Santhan) ने त्रीची जेल (Trichy Central Jail) के स्पेशल कैंप में मौजूद अपने सेल से खुला पत्र लिखा था। संथन (Santhan) ने इस पत्र में कहा था कि वह धूप तक नहीं देख पाता है। उसने इस पत्र के जरिए दुनिया भर के तमिलों से आवाज उठाने की अपील की ताकि वह अपने देश लौट सके लेकिन ऐसा न हो सका।
Tag: #nextindiatimes #Santhan #rajivgandhi #jail