15 C
Lucknow
Wednesday, February 12, 2025

हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक गिरफ्तार, पुलिस ने यहां से दबोचा

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। आठ फरवरी को हुई हल्द्वानी हिंसा (Haldwani violence) का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक (Abdul Malik) पुलिस के हाथ लग गया है। पुलिस (police) काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। उत्तराखंड पुलिस ने अब्दुल मलिक (Abdul Malik) को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी बवाल के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की संपत्ति होगी कुर्क

बनभूलपुरा (Banbhulpura) में आठ फरवरी को हुए बवाल में मुख्य साजिशकर्ता अब्दुल मलिक (Abdul Malik) को बनाया गया था। इसी आधार पर पुलिस (police) व प्रशासन कार्रवाई में जुटा है। जिस जगह नगर निगम व प्रशासन अतिक्रमण तोड़ने गया था, वह जगह अब्दुल मलिक (Abdul Malik) के ही कब्जे में थी। उस समय हुए पथराव और आगजनी में नगर निगम की 2.44 करोड़ रुपये की संपत्ति (property) को क्षति पहुंची है।

नगर निगम ने इसकी भरपाई के लिए अब्दुल मलिक (Abdul Malik) को नोटिस भी भेजा था लेकिन इसका कोई जवाब नहीं मिला। अब तहसील के जरिये वसूली (recovery) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तहसीलदार सचिन कुमार ने बताया कि वसूली (recovery) की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सात दिन का नोटिस दिया गया है। जवाब नहीं मिलने पर अचल संपत्ति (property) कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।

नगर निगम की रिपोर्ट के अनुसार बुलडोजर (bulldozers) , ट्रैक्टर, यूटिलिट वाहन, गारबेज टिप्पर, बोलेरे वाहन, ट्राली समेत तमाम तरह के उपकरण नष्ट हो गए थे। बनभूलपुरा (Banbhulpura) कांड का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक आखिरकार घटना के 17वें दिन गिरफ्तारी हो गई है। इसका दावा खुद अब्दुल मलिक (Abdul Malik) के वकील ने किया। अब्दुल मलिक (Abdul Malik) के वकील अजय बहुगुणा, शलभ पांडे और देवेश पांडे ने दावा किया कि उन्होंने एक एंटीसिपेटरी बेल यानी अग्रिम जमानत याचिका हल्द्वानी के सेशन कोर्ट में दाखिल की थी।

Tag: #nextindiatimes #AbdulMalik #Banbhulpura

RELATED ARTICLE

close button