15.8 C
Lucknow
Sunday, December 22, 2024

शौचालय के लिए भिड़ गए सपा-भाजपा कार्यकर्ता, पार्षद समेत दो पहुंचे जेल

Print Friendly, PDF & Email

कानपुर। शास्त्री नगर पुलिस चौकी के पास पहले से ही बने शौचालय (toilet) के बगल में दूसरा शौचालय (toilet) बनाने को लेकर भाजपा (BJP) और सपा के कार्यकर्ताओं (SP workers) के बीच झड़प हो गई। मौके पर सपा कार्यकर्ता (SP workers) भारी पड़े तो शास्त्रीनगर चौकी और काकादेव थाने में भाजपा (BJP) कार्यकर्ता पहुँच गए और हंगामा करने लगे।

यह भी पढ़ें-आज BJP में शामिल हो सकते हैं कमलनाथ, विधायकों को बचाने में जुटी कांग्रेस

शास्त्रीनगर (Shastri Nagar) व्यापार मंडल के अध्यक्ष आलोक शर्मा व गल्ला कारोबारी अजय चौरसिया ने बताया कि चौराहे के पास पहले से ही दो शौचालय (toilet) बने हुए हैं। व्यापारियों ने हाल में ही चंदा करके वहां सफाई करवाई थी। शुक्रवार सुबह पार्षद विनय गुप्ता वहां पर एक और शौचालय (toilet) बनाने के लिए पूजन कर रहे थे, जिसका भाजपा (BJP) नेता वार्ष्णेय त्रिपाठी ने विरोध किया।

आरोप है कि इस पर विनोद और साथी सपा कार्यकर्ताओं (SP workers) ने वार्ष्णेय के साथ मारपीट कर दी। कुछ ही देर में सूचना पर पूर्व पार्षद राघवेन्द्र मिश्रा समेत कई भाजपा (BJP) कार्यकर्ता और व्यापारी शास्त्री नगर (Shastri Nagar) चौकी पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर एसीपी स्वरूप नगर शिखर, नजीराबाद थाना प्रभारी कौशलेन्द्र प्रताप सिंह समेत सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंचा। पार्षद पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पार्षद चौकी के बाहर धरने पर बैठ गए। एसीपी ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर मामला शांत कराया। पुलिस फिर सभी को काकादेव थाने ले आई। भाजपा (BJP) कार्यकर्ताओं ने यहां पार्षद को जूते दिखाए तो मामला और बिगड़ गया।

थाने में पुलिस (police) के सामने ही दोनों पक्ष मारपीट करने लगे। एसीपी स्वरूप नगर शिखर ने बताया कि भाजपा (BJP) नेता वार्ष्णेय और पार्षद विनोद की तहरीरों पर एक दूसरे के खिलाफ मारपीट, धमकी और बलवा की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं पुलिस (police) ने शांतिभंग और मारपीट के आरोप में पार्षद विनोद गुप्ता और उनके भांजे विनय गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Tag: #nextindiatimes #SPworkers #BJP #police

RELATED ARTICLE

close button