डेस्क। पंजाब (Punjab) के किसान शंभू (Shambhu border) और खनौरी बॉर्डर (Khanauri border) से दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे हैं। दोनों ही जगहों पर किसान (farmer) और पुलिस के बीच टकराव चल रहा है। पुलिस रबड़ बुलेट और आंसू गैस के गोले छोड़कर किसानों (farmer) को रोक रही है। किसान भी ट्रैक्टरों के अलावा जेसीबी व पोकलेन मशीनें लेकर पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें-शंभू बॉर्डर पर फिर से मचा बवाल, ड्रोन से दागे गए आंसू गैस के गोले
इधर खनौरी बॉर्डर पर एक युवा किसान (farmer) की मौत हो गई है। यहां पंजाब की तरफ से किसान बॉर्डर की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस (police) ने आंसू गैस (tear gas) के गोले दागे और वाटर कैनन से पानी की बौछार शुरू कर दी। इस घमासान में दातासिंह वाला बॉर्डर (Datasingh border) पर एक किसान (farmer) की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। युवक शुभकरमन बठिंडा (Bathinda) में रामपुरा इलाके के बल्लो गांव का रहने वाला था। शुभकरमन का शव पटियाला के राजेंद्रा मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल लाई गई है।

हालांकि हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात से इनकार किया है। पुलिस ने कहा कि यह एक मात्र अफवाह है। इस दौरान काफी किसानों (farmer) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनको हरियाणा की तरफ ले आई है। काफी देर तक किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। जींद पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने कहा कि फिलहाल किसी किसान (farmer) की मौत नहीं हुई है। एक किसान गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है। किसानों (farmer) ने धान की पराली में आग लगाकर और मिर्ची डालकर पुलिस (police) पर हमला किया है।
इसके अलावा काफी किसानों (farmer) ने तलवार व गंडासों से भी पुलिस पर हमला किया है। अब तक लगभग 10 पुलिस (police) गंभीर गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने फिलहाल किसी मृतक की पुष्टि नहीं की है। किसान किसी भी सूरत में पीछे हटने काे तैयार नहीं हैं। दूसरी तरफ जींद-पटियाला हाईवे (Jind-Patiala highway) पर किसानों ने उचाना में भी पक्का मोर्चा शुरू कर दिया है।
Tag: #nextindiatimes #farmer #police #protest

 
                                     
                    
