35.5 C
Lucknow
Sunday, May 18, 2025

दिल्ली कूच के लिए किसान तैयार, छावनी में तब्दील हुई सीमाएं

पानीपत। पंजाब (Punjab) के किसानों (farmer) की दिल्ली कूच की घोषणा को देखते हुए हरियाणा में अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत व सिंघु बार्डर (Singhu border) तक 40 लेयर बैरिकेडिंग की गई है। सड़कों को गहरा खोद दिया गया है। पुलिस किसान (farmer) संगठनों पर भी कड़ी नजर रख रही है और सभी से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।

यह भी पढ़ें-आज किसानों का भारत बंद, जानें कौंन-कौंन सी सेवाएं रहेंगी बाधित

शंभू बार्डर (Shambhu border) पर पुलिस व किसान (farmer) आमने-सामने हैं। यहां 30 से ज्यादा सुरक्षा कंपनियां तैनात की गई हैं। आंसू गैस के गोलों, वाटर कैनन व रबड़ की गोलियों की पर्याप्त व्यवस्था की है। दो विशेष ड्रोन से किसानों (farmer) पर नजर रखी जा रही है। करनाल में लोहे, सीमेंट और कंटेनरों की कुल 13 लेयर बैरिकेडिंग की गई है। सिंघु बार्डर (Singhu border) पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) समेत अन्य सभी जिलों की सीमाओं में करीब पांच हजार पुलिस कर्मी और दो हजार अर्द्धसैनिक बलों के जवान तैनात कर दिए गए हैं।

चंडीगढ़ से दिल्ली लेन पर अधिक इंतजाम हैं। पुलिस (Police) की चार और अर्द्धसैनिक बलों (paramilitary forces) की तीन टुकड़ी तैनात की गई हैं। पुलिस (Police) की चार टुकड़ी रिजर्व रखी हैं। कुरुक्षेत्र में मारकंडा पुल पर दोनों ओर अवरोधक लगा दिए गए हैं। यहां दोनों लेनों पर 16 लेयर बैरिकेड लगाए गए हैं। सड़कों पर लोहे की कील की चादर बिछाई गई है। नाइट विजन सीसीटीवी कैमरों (CCTV camera) से आसपास के क्षेत्र पर नजर रखी जा रही है।

ट्यूकर में पटियाला बार्डर (Patiala border) पर भी बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं। कैथल बार्डर पर मंगलवार को किसान (farmer) नहीं पहुंचे, लेकिन जवान तैनात कर दिए गए हैं। जींद में किसान (farmer) कम हैं। यहां 700 से अधिक पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं। मंगलवार दोपहर शंभू बार्डर (Shambhu border) से दो किसान सिंघु बार्डर पहुंचे और पुलिस की तैयारियां देखीं। कुछ देर बाद दोनों लौट गए।

Tag: #nextindiatimes #farmer #protest #police

RELATED ARTICLE

close button