41.1 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

फिर बेनतीजा रही सरकार से बात, कल दिल्ली कूच की तैयारी में किसान

नई दिल्ली। केंद्र सरकार (government) और किसानों (farmer) के बीच अब तक चार बार वार्ता हो चुकी है लेकिन बातचीत बेनतीजा रही है। किसान नेताओं ने सरकार (government) की मांगो को ठुकरा दिया है। वहीं किसानों (farmer) ने 21 फरवरी को दिल्ली कूच करने का फैसला कर लिया है।

यह भी पढ़ें-शंभू बॉर्डर पर एक किसान की मौत, बिफर पड़े किसान संगठन

किसान (farmer) नेता सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोक रही है और किसानों (farmer) को दिल्ली जाने की इजाजत मिलनी चाहिए। सरकार (government) की मंशा बहुत स्पष्ट थी कि वे हमें किसी भी कीमत पर दिल्ली में प्रवेश नहीं करने देंगे। यदि आप किसानों (farmer) के साथ चर्चा के माध्यम से समाधान नहीं निकालना चाहते हैं तो हमें दिल्ली की ओर मार्च करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) ने आगे कहा,”हरियाणा (Haryana) के डीजीपी ने कहा है कि वे किसानों (farmer) पर आंसू गैस का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। हम इसका इस्तेमाल करने वालों के लिए सजा की मांग करते हैं… गलत बयान भी दिए जा रहे हैं…हरियाणा में हालात कश्मीर जैसे हैं। हम 21 फरवरी को दिल्ली की ओर मार्च करेंगे। सरकार (government) ने हमें एक प्रस्ताव (proposal) दिया है ताकि हम अपनी मूल मांगों से पीछे हट जाएं। इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी अब जो भी हो, किसान नेता सरवन सिंह ने कहा।”

चौथे दौर की वार्ता के बाद पंजाब किसान (farmer) मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर (Sarwan Singh Pandher) ने कहा कि किसान 21 फरवरी को ‘दिल्ली चलो’ मार्च के साथ आगे बढ़ना जारी रखेंगे और एमएसपी (MSP) पर सरकार के साथ चर्चा भी होगी। केंद्र द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल खरीदने का प्रस्ताव लाए जाने के बाद किसानों (farmer) ने सोमवार शाम को यह कहते हुए प्रस्ताव खारिज कर दिया कि इसमें उनके लिए कुछ नहीं है।

Tag: #nextindiatimes #farmer #MSP #government

RELATED ARTICLE

close button