गोवा। गोवा (Goa) के मडगांव शहर के पास एक गांव में कुछ लोगों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) की मूर्ति स्थापित करने के बाद तनाव पैदा हो गया। मूर्ति स्थापना के बाद एक अन्य समूह ने आपत्ति जताई, जिसके कारण शांति बनाए रखने के लिए वहां पुलिस बल (police force) तैनात किया गया।
यह भी पढ़ें-आंदोलन के 7वें दिन किसानों के लिए नया प्रस्ताव, रूका ‘दिल्ली चलो मार्च’ !
बता दें कि आज मराठा सम्राट की 394वीं जयंती (Shivaji Jayanti) है और इसे मनाने के लिए राज्य भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि रविवार को साओ जोस डी एरियाल गांव में शिवाजी (Shivaji Maharaj) की प्रतिमा स्थापित की गई थी, जिसके कारण दो समूहों के बीच मौखिक विवाद हुआ। पुलिस अधीक्षक सुनीता सावंत ने कहा, “स्थिति नियंत्रण में है और गांव में पुलिस (police) कर्मियों को तैनात किया गया है।”
रविवार को गांव का दौरा करने वाले गोवा के समाज कल्याण (Social Welfare Minister) मंत्री सुभाष फल देसाई ने कहा कि प्रतिमा निजी भूमि पर स्थापित की गई थी और स्थानीय पंचायत से सभी अनुमतियां ली गई थीं और डिप्टी कलेक्टर को सूचित किया गया था। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज (Shivaji Maharaj) की मूर्ति पर किसी को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए। कुछ राजनीतिक ताकतें स्थानीय लोगों को मूर्ति (statue) की स्थापना के खिलाफ भड़का रही हैं।

वहीं बीजेपी (BJP) के स्थानीय नेता सेवियो रोड्रिग्स ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘एक भारतीय ईसाई होने के नाते मेरे मन में हमारी मातृभूमि की रक्षा में छत्रपति शिवाजी (Shivaji Maharaj) के योगदान को लेकर सबसे ज्यादा सम्मान है। मुझे निराशा है कि गोवा में कुछ लोग हमारी मातृभूमि के लिए उनके बलिदान को अपनी सांप्रदायिक राजनीति चमकाने का जरिया बना लिया।’ रोड्रिग्स ने आगे कहा, ‘शिवाजी (Shivaji Maharaj) एक कट्टर राष्ट्रवादी थे और उनकी अपार वीरता और भारत माता के प्रति समर्पण के कारण हर भारतीय को उनसे प्रेरित होना चाहिए।
Tag: #nextindiatimes #ShivajiMaharaj #Goa #police