23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

वाराणसी पहुंची राहुल गांधी की न्याय यात्रा, बाबा विश्वनाथ का लिया आशीर्वाद

Print Friendly, PDF & Email

वाराणसी। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में प्रवेश कर गई। जैसे ही न्याय यात्रा (Nyaya Yatra) उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के पड़ाव से गंगा नदी के राजघाट पुल पर पहुंची। पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के गगनभेदी नारों के साथ अपने नेता का जोरदार स्वागत किया।

यह भी पढ़ें-तेजस्वी ने संभाली स्टेयरिंग, बगल में बैठे राहुल गांधी, साथ में किया रोड शो

कड़ी सुरक्षा के बीच राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लाल रंग की खुली जीप से राजघाट, भदुचुंगी से कज्जाकपुरा होते हुए गोलगड्डा पहुंचे। यहां पहले से जुटे हजारों कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया और हर-हर महादेव के साथ पार्टी का झंडा लहराकर काशी का पारंपरिक उद्घोष किया। राहुल गांधी (Rahul Gandhi)
के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, पार्टी के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडे आदि भी हैं। यूपी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा (Nyaya Yatra) का यह दूसरा दिन है।

करीब 12 किलोमीटर लंबी न्याय यात्रा जैसे ही शहर के गोलगड्डा से आगे बढ़ी, पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ रोड शो की शक्ल में पीलीकोठी आदमपुर होते हुए शहर की ओर बढ़ी। न्याययात्रा मैदागिन, बुलानाला, चौक, ज्ञानवापी (Gyanvapi) मोड़ पहुंचकर कुछ देर रुकेगी। यहां राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और यात्रा में शामिल नेता काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाएंगे और यात्रा (Nyaya Yatra) की सफलता के लिए बाबा से आशीर्वाद मांगेंगे।

दर्शन पूजन के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) फिर न्याय यात्रा (Nyaya Yatra) में शामिल होंगे। यहां से न्याय यात्रा गदौलिया पहुंचेगी। यहां आम जनता को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गोदौलिया से रथयात्रा मार्ग से आगे बढ़ेंगे। पार्टी नेताओं का कहना है कि अब तक किसी भी कांग्रेस नेता ने इस रूट पर कोई राजनीतिक यात्रा नहीं की है। पार्टी के वाराणसी महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे के मुताबिक अभी तक किसी भी कांग्रेस (Congress) नेता ने गोदौलिया से लक्सा, रथयात्रा, गुरुबाग होते हुए मंडुवाडीह तक कोई यात्रा नहीं की है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस रूट पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालने वाले पहले कांग्रेस नेता होंगे।

Tag: #nextindiatimes #RahulGandhi #congress #nyayyatra

RELATED ARTICLE

close button