22.9 C
Lucknow
Monday, December 23, 2024

जल्द जारी होने वाली है CTET आंसर-की, ऐसे चेक करें अपना स्कोर

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सीटीईटी परीक्षा (CTET) की आंसर-की (answer key) जल्द ही रिलीज हो सकती है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) पेपर 1 और पेपर 2 के लिए बोर्ड आगामी कुछ दिनों के भीतर में जारी कर सकता है। आंसर-की फरवरी के पहले सप्ताह में रिलीज होने की संभावना जताई गई है

यह भी पढ़ें-इस दिन होगी UP Police कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, जानें कब आएंगे प्रवेश पत्र

सीटीईटी (CTET) आंसर-की रिलीज होने के बाद कैंडिडेट्स (candidates) को आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। इसके बाद इन ऑब्जेक्शन पर विचार एक्सपर्ट पैनल की ओर से किया जाएगा। इसके बाद फाइनल आंसर-की (answer key) और परिणाम जारी किया जाएगा।

सबसे पहले उम्मीदवारों (candidates) को आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर “CTET 2024 अनंतिम उत्तर कुंजी” लिंक पर क्लिक करें। अब लॉग इन करने और सबमिट करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद CTET 2024 प्रोविजनल उत्तर कुंजी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। अब उत्तर कुंजी (answer key) डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लेकर रख लें।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को देश भर के 135 शहरों में किया गया था। पहली पाली सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक तक हुई थी। वहीं दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक हुई थी। पहले जारी हुए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 26,93,526 उम्मीदवारों (candidates) ने सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा (CTET) के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 9,58,193 उम्मीदवारों ने पेपर 1 (कक्षा 1 से 5) के लिए पंजीकरण कराया और 17,35,333 उम्मीदवारों ने पेपर 2 (कक्षा 6 से 8) के लिए पंजीकरण कराया था। वहीं अब कैंडिडेट्स प्रोविजनल आंसर-की (answer key) की राह देख रहे हैं, जिसके जल्द ही रिलीज होने की उम्मीद है।

Tag: #nextindiatimes #CTET #CBSE #AnswerKey

RELATED ARTICLE

close button