लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र (budget session) आज से शुरू हो रहा है। योगी सरकार पांच फरवरी को बजट पेश करेगी। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट (budget) पेश करेंगे। इसके बाद 6 व 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। हालांकि, आज सत्र के पहले दिन सपा (SP) सहित विपक्षी विधायक सदन में हंगामा कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें-चंपई सोरेन आज लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, शिबू सोरेन से मिलकर वापस लौटे
अभिभाषण में राज्यपाल (Governor) योगी सरकार के कामकाज का ब्यौरा देंगी। अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह का अभिभाषण में प्रमुखता से उल्लेख होगा। विपक्ष कानून-व्यवस्था, महंगाई, बेरोजगारी, किसानों व निराश्रित पशुओं की समस्याओं को लेकर सदन में सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। विधानमंडल के (budget session) सत्र से पहले लखनऊ में विधान भवन के बाहर सपा (SP) विधायकों ने प्रदर्शन किया। हाथों में पोस्टर लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (budget session) पर यूपी की मंत्री गुलाब देवी का कहना है, “चूंकि यह बजट सत्र (budget session) है इसलिए बजट पेश किया जाएगा। बजट में लोगों के कल्याण को प्राथमिकता दी जाएगी।” उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (budget session) पर बीजेपी नेता मोहसिन रजा (Mohsin Raza) ने कहा, आज केंद्रीय अंतरिम बजट पेश किया गया है। यूपी सरकार का बजट सत्र ऐतिहासिक होगा।
आपको बता दें यह वर्ष 2024 का प्रथम और 18वीं विधानसभा का सातवां सत्र होगा। वर्ष का प्रथम सत्र होने के नाते इसकी शुरुआत दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के समक्ष राज्यपाल (Governor) के अभिभाषण से होगी। वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र (budget session) से पहले विधानसभा के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
Tag: #nextindiatimes #budgetsession #uttarpradesh #lucknow