रांची। लगभग 26 घंटे तक चले हाई वोल्टेज पॉलिटिकल ड्रामे के बाद आखिरकार झारखंड (Jharkhand) में नई सरकार को लेकर तस्वीर साफ़ हो गई है। झारखंड (Jharkhand) के राज्यपाल ने झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के नेता चंपई सोरेन (Champai Soren) को राज्य का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है। वह आज दिन 12 बजे शपथ लेंगे।
यह भी पढ़ें-हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा, कल्पना नहीं ये बनेंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री
उन्हें गुरुवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे राजभवन बुलाकर मनोनयन पत्र सौंपा गया। चंपई सोरेन (Champai Soren) के साथ दो अन्य मंत्रियों के रूप में कांग्रेस (Congress) के आलमगीर आलम और राजद के सत्यानंद भोक्ता के शपथ लेने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन में होगा। राज्यपाल ने नए मुख्यमंत्री को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए दस दिनों को समय दिया है।
झारखंड (Jharkhand) के मनोनीत मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) पूर्व मुख्यमंत्री और झामुमो (JMM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन (Shibu Soren) से मिलने के लिए रांची के सर्किट हाउस से रवाना हुए और उनसे कुछ बातचीत के बाद वापस लौट गए। आज दोपहर या शाम तक वह मुख्यमंत्री पद की शपथ ले लेंगे।
बता दें कि चंपई सोरेन (Champai Soren) हेमंत सोरेन की सरकार में परिवहन मंत्री थे। 68 वर्षीय चंपई कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। वह हेमंत सोरेन के सबसे विश्वस्त माने जाते रहे हैं। चंपई सोरेन (Champai Soren) झामुमो के सुप्रीमो शिबू सोरेन (Shibu Soren) के अनन्य सहयोगी रहे हैं। कई मौकों पर सीएम हेमंत सोरेन को इनका पैर छूते हुए भी देखा गया है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि झामुमो (JMM) में इनकी अहमियत कितनी है।
Tag: #nextindiatimes #ChampaiSoren #Jharkhand #JMM