रायपुर। कनकुरी विधायक विष्णुदेव साय (Vishnudev Sai) छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री होंगे। विधायक दल की बैठक में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मित से मुहर लगाई। BJP विधायक दल की बैठक में पूर्व प्रदेशाध्यक्ष के नाम पर नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से मुहर लगाई।
यह भी पढ़ें-आर्टिकल 370 हटाने पर सुप्रीम कोर्ट की मुहर, मोदी सरकार के फैसले को बताया सही
राज्य के नए सीएम विष्णु देव साय (Vishnudev Sai) 13 दिसंबर को शपथ ले सकते हैं। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि शपथ समारोह 13 दिसंबर को पुलिस परेड ग्राउंड में होगा। इसे लेकर पुलिस परेड ग्राउंड में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बीजेपी (BJP) की पहली सरकार ने भी पुलिस परेड ग्राउंड में शपथ ली थी और उसके बाद तीन बार सरकार बनी।
बीजेपी (BJP) शासित राज्यों के सीएम के साथ-साथ गठबंधन दलों के नेता भी रायपुर में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी बनेंगे। पूर्व सीएम रमन सिंह पुख्ता कर चुके हैं कि इस बार छत्तीसगढ़ में सीएम (Vishnudev Sai) के साथ-साथ दो डिप्टी सीएम भी शपथ ले सकते हैं। डिप्टी सीएम (Deputy CM) के लिए अरुण साव और विजय शर्मा के नाम की चर्चा है। वहीं, विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद विष्णु देव साय ने गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। अब सबकी निगाहें विष्णु देव साय के मंत्रिमंडल और शपथ समारोह के मेहमानों पर लगी हैं।
विष्णु देव साय (Vishnudev Sai) के छत्तीसगढ़ के सीएम चुने जाने का राज्य के पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। एक योग्य आदमी को मुख्यमंत्री के पद का दायित्व मिला है। विष्णु देव साय एक नए दायित्व में निश्चित रूप से सफल होंगे। संगठन में सबकी भूमिका तय रहती है। छत्तीसगढ़ में यह पहली बार है जब बीजेपी (BJP) ने किसी आदिवासी नेता को राज्य की कमान सौंपी है। इससे पहले बीजेपी (BJP) के तीन कार्यकाल में रमन सिंह को यह जिम्मेदारी मिली थी।
Tag: #nextindiatimes #VishnudevSai #BJP #oathceremony