मेरठ। माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की बहन आयशा नूरी (Ayesha Noori) के घर की कुर्की में पुलिस को करीब 80 हजार कीमत का सामान मिला है। प्रयागराज के धुमनगंज थाने (Dhumanganj police station) की पुलिस ने नौचंदी पुलिस को साथ लेकर सभी सामान कब्जे में लिया।
यह भी पढ़ें- मायावती ने घोषित किया अपना उत्तराधिकारी, अब ये संभालेंगे BSP की कमान
शुक्रवार को प्रयागराज (Prayagraj) से एसआइ विनोद दिनकर की टीम मेरठ पहुंची। नौचंदी थाना पुलिस को साथ लेकर भवानी नगर से बंद पड़े आयशा नूरी (Ayesha Noori) के मकान की कुर्की की गई। घर के अंदर से एक फ्रिज, वाशिंंग मशीन, पुराने सोफे और कुछ बर्तन मिले, जिनकी अनुमानित कीमत 50 हजार रुपये मानी जा रही है।
वीडियोग्राफी के साथ सामान को नौचंदी थाने में जमा कर दिया, जिस तरह से घर के अंदर मामूली सामान मिला है। उससे साफ है कि कुर्की की कार्रवाई से पहले ही सामान को हटा दिया गया। दो अप्रैल को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की लखनऊ यूनिट ने नौचंदी के भवानी नगर से डाक्टर अखलाक को गिरफ्तार कर नैनी जेल भेज दिया था। प्रयागराज पुलिस ने डा. अखलाक और उसकी पत्नी आयशा नूरी को उमेश पाल हत्याकांड में साजिश का आरोपित बनाया गया था। डाक्टर के घर के सीसीटीवी फुटेज में सामने आया था कि उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal murder) के आरोपित बमबाज गुड्डू मुस्लिम को शरण दी थी।
उमेश पाल शूटआउट केस (Umesh Pal murder) में वांटेड माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी (Ayesha Noori) का मेरठ स्थित घर कुर्क किया गया है। इस कड़ी में अगला नंबर शाइस्ता परवीन और शूटर अरमान का है, जिन पर शिकंजा कसना तय है।
Tag: #nextindiatimes #AyeshaNoori #STF #Prayagraj