लखनऊ। राष्ट्रपति (President) द्रोपदी मुर्मु (Draupadi Murmu) के सोमवार और मंगलवार के कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान और डिवाइन हार्ट एंड मल्टीस्पेशियलिटी हास्पटिल के आस पास का एरिया नो-फ्लाइंग जोन (no-flying zone) घोषित किया गया है।
यह भी पढ़ें-बसपा ने सांसद दानिश अली को किया सस्पेंड, बताई ये वजह
इन दोनों स्थलों के आस पास कोई प्राइवेट ड्रोन (private drone) नहीं उड़ा सकेगा। ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। राष्ट्रपति (President) सोमवार को आएंगीं और उनका रात में यहीं प्रवास होगा। मंगलवार तक उनके यहां कार्यक्रम हैं। विभिन्न मार्गों से उनके आवागमन के दौरान कुछ देर के लिए सामान्य वाहनों का संचालन रोका जाएगा। इस दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
आज शाम 4:50 पर राष्ट्रपति (President) लखनऊ पहुंचेंगी। यहां राष्ट्रपति का वीआईपी हैंगर में स्वागत होगा, उसके बाद राष्ट्रपति एयरपोर्ट (airport) से सीधे डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के कार्यक्रम स्थल जाएंगी। जहां वह शाम 5:25 से लेकर शाम के 7:00 बजे तक रहेंगी। डिवाइन हार्ट फाउंडेशन के 27 साल पूरे होने पर कार्यक्रम हो रहा है। इसके बाद राष्ट्रपति (President) राज भवन के लिए रवाना हो जाएंगी, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगी। अगले दिन 12 तारीख को सुबह राष्ट्रपति राज भवन से 10:20 पर निकलेंगी और 10:40 बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचेगी। यहां राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) आईआईआईटी के दूसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगी।
डीसीपी/एसपी 10, अपर पुलिस अधीक्षक 16, सीओ/एसीपी 34, इंस्पेक्टर 46, दारोगा 465, महिला दारोगा (Inspector) 48, मुख्य आरक्षी 340, सिपाही 1170, पीएसी छह कंपनी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर 12, ट्रैफिक दारोगा 120, मुख्य आरक्षी ट्रैफिक 150, ट्रैफिक सिपाही (Constable) 350। एसपी छह, अपर पुलिस अधीक्षक 10, सीओ 15, इंस्पेक्टर 25, दारोगा 200, महिला दारोगा 25, मुख्य आरक्षी 150, सिपाही 400, पीएसी छह कंपनी, ट्रैफिक इंस्पेक्टर छह, दारोगा 40, मुख्य आरक्षी 50, सिपाही 150, एटीएस टीम दो (महत्वपूर्ण स्थानों पर), अर्ध सैनिक बल एक कंपनी। सुरक्षा के लिए एनएसजी द्वारा एंटी ड्रोन टीम भी उपलब्ध कराई जा रही है, जो ड्रोन के प्रभावित खतरे पर कार्रवाई करेगी।
Tag: #nextindiatimes #President #draupadimurmu #lucknow