ऑटो डेस्क। Mercedes-Benz ने अपनी फ्लैगशिप लग्जरी सेडान S-Class का 2027 फेसलिफ्ट को पेश कर दिया है। यह मौजूदा जेनरेशन का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट बताया जा रहा है। कंपनी के मुताबिक कार का 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा नया, अपडेटेड या रिफाइंड किया गया है। इस फेसलिफ्ट में डिजाइन, टेक्नोलॉजी, सॉफ्टवेयर और पावरट्रेन हर मोर्चे पर बड़ा बदलाव देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें-Honda CBR 1000RR-R SP की दमदार वापसी, जानें इस बार क्या है नया?
2027 Mercedes-Benz S Class अब पहले से ज्यादा दमदार रोड प्रेजेंस के साथ आती है। फ्रंट ग्रिल को करीब 20 प्रतिशत बड़ा किया गया है और यह पहली बार इल्यूमिनेटेड है। इसमें थ्री-डायमेंशनल क्रोम स्टार एलिमेंट्स दिए गए हैं। बोनट पर मौजूद आइकॉनिक Mercedes स्टार भी रोशन हो सकता है, जो रात में कार को और खास बनाता है। लाइटिंग सिग्नेचर में भी बदलाव हुआ है।
नए डिजिटल लाइट हेडलैम्प्स में ट्विन-स्टार मोटिफ दिया गया है, जबकि पीछे की ओर LED टेललैम्प्स में भी स्टार-शेप एलिमेंट्स शामिल किए गए हैं। इसके अलावा, दरवाजा खोलने पर जमीन पर Mercedes-Benz लिखा हुआ लाइट प्रोजेक्शन भी मिलता है। अपडेटेड MANUFAKTUR प्रोग्राम के तहत अब 150 से ज्यादा एक्सटीरियर पेंट ऑप्शंस और 400 से अधिक इंटीरियर कॉम्बिनेशन मिलते हैं। ग्राहक अपनी S-Class को पूरी तरह यूनिक बना सकते हैं।

2027 Mercedes-Benz S Class के केबिन में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिलता है। इसमें MBUX सुपरस्क्रीन दिया गया है, जो पूरे डैशबोर्ड पर फैला हुआ है। इसमें 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 14.4-इंच सेंट्रल इंफोटेनमेंट स्क्रीन और 12.3-इंच फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले दिया गया है। फेसलिफ्ट में डिजिटल लाइट का नया जेनरेशन वर्जन दिया गया है, जिसमें माइक्रो-LED टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता है। कंपनी का दावा है कि इसका हाई-रेज़ोल्यूशन इल्यूमिनेशन फील्ड पहले से करीब 40 प्रतिशत बड़ा है।
Tag: #nextindiatimes #2027MercedesBenzSClass #MercedesBenz




