डेस्क। क्या आपने कभी सोचा है कि कोई जेल ऐसी भी हो सकती है, जहां अपराधियों को नहीं बल्कि मोटापे से परेशान लोगों को रखा जाता हो। सुनने में अजीब लग सकता है लेकिन यह बिल्कुल सच है। चीन में एक ऐसी अनोखी जगह मौजूद है, जिसे लोग फैट जेल यानी मोटापे वालों की prison कहते हैं। यहां लोग सजा काटने नहीं, बल्कि अपना वजन घटाने के लिए आते हैं।
यह भी पढ़ें-हाई सिक्योरिटी जोन में तोड़ी सुरक्षा तो कितनी मिलती है सजा, समझें कानून
इस जेल जैसी जगह में 28 दिनों तक रहकर लोगों को सख्त नियमों और अनुशासन के साथ वजन कम कराया जाता है। हैरानी की बात यह है कि यहां रहने के लिए लोगों को पैसे भी देने पड़ते हैं। इस कैंप में दिन की शुरुआत बहुत ही सख्त रूटीन से होती है। सुबह से ही एक्सरसाइज का सिलसिला शुरू हो जाता है। हर दिन करीब चार घंटे तक लगातार कड़ी मेहनत करवाई जाती है।

सबसे पहले सभी लोगों को ग्रुप एरोबिक्स क्लास में शामिल होना होता है। इसके बाद हाई इंटेंसिटी ट्रेनिंग कराई जाती है, जिसमें शरीर को पूरी ताकत लगानी पड़ती है फिर एक और एरोबिक्स सेशन होता है और आखिर में तेज रफ्तार स्पिन क्लास करवाई जाती है। यह पूरा शेड्यूल इतना थकाने वाला होता है कि कई लोग शुरुआत में इसे झेल नहीं पाते।
इस फैट जेल में खाने-पीने पर भी पूरा कंट्रोल रखा जाता है। दिन में सिर्फ तीन बार खाना दिया जाता है और वह भी तय मात्रा में खाना ट्रे में परोसा जाता है, ताकि कोई ज्यादा न खा सके। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बिना किसी ठोस वजह के यहां से बाहर जाने की अनुमति नहीं मिलती यानी एक बार अंदर गए, तो 28 दिन पूरे करना ही होते हैं।
Tag: #nextindiatimes #prison #jail #China




