डेस्क। झारखंड से कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू (Dheeraj Sahu) और उनके करीबियों के ठिकानों से आयकर छापे में बरामद की गई रकम की गिनती 200 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गई है। आलमारियों में नोटों की गड्डियों की तस्वीरें सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई हैं। बरामद नकदी को गिनने के लिए लाई गई मशीनें गिनती करते-करते खराब भी हो गई।
यह भी पढ़ें- नोट गिनते गिनते खराब हुई मशीनें, धीरज साहू का गुप्त खजाना 300 करोड़ के पार
विभाग को नई मशीनें मंगानी पड़ी तब गिनती का काम शुरू हो सका। इधर पीएम मोदी समेत भाजपा के कई दिग्गज कांग्रेस (Congress) पर हमलावर हो गए हैं। प्रधानमंत्री (PM ) नरेंद्र मोदी ने एक खबर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है- ‘‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के ‘भाषणों’ को सुनें… जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है।’’
प्रधानमंत्री (PM) ने अपने इस पोस्ट में हंसी वाली इमोजी भी डाली है। प्रधानमंत्री (PM) के इस पोस्ट को मात्र 50 मिनट के अंदर 10 हजार से ज्यादा लोग रिपोस्ट कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के इस पोस्ट के बाद झारखंड के भाजपा नेताओं ने कांग्रेस सांसद धीरज साहू (Congress MP Dheeraj Sahu) की गिरफ्तारी की मांग की है।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भी हमला बोलते हुए कहा कि यही कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा है। जहां जहां उनकी या समर्थित सरकारें हैं, ऐसे तमाम नेता तिजोरियां भर रहे रहे हैं, पार्टी हाईकमान को भी हिस्सा जाता ही होगा, वरना इतना पैसा जमा करने की किसकी हिम्मत है।
अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आगे प्रधानमंत्री (PM) नरेंद्र मोदी जी द्वारा देश की जनता से किए गए वादे को दोहराते हुए कहा “कांग्रेस ने जनता के पाई-पाई की कमाई तिजोरी में छुपाई मगर देश की जनता से जो लूट है उसका पाई-पाई लौटना पड़ेगा। जांच एजेंसियां इसी प्रकार स्वतंत्र होकर कार्रवाई करेंगे और कांग्रेस की काली कमाई देश के सामने आएगी। हम एक एक पैसा जोड़कर गरीब जनता की भलाई में लगे हैं वहीं कांग्रेस काली कमाई में लगी है।”
Tag: #nextindiatimes #DheerahSahu #PM #anuragthakur