एंटरटेनमेंट डेस्क। 77वां गणतंत्र दिवस देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस का जश्न स्कूल, कॉलेज, सरकारी संस्थान, ऑफिसों में भी देखने मिल रहा है। इस मौके पर आपको उन Patriotic Films के बारे में बता रहे हैं जो सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है।
यह भी पढ़ें-कभी पानी की बोतल बेचता था ये एक्टर, अब इस फिल्म से दुनिया में बजाया डंका
बॉर्डर 2:
सनी देओल की हालिया रिलीज वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म लगातार कमाई कर रही हैं। अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित ये फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है।
केसरी:
अक्षय कुमार की फिल्म केसरी 1897 में हुए सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है, जिसमें ब्रिटिश भारतीय सेना की 36वीं सिख रेजिमेंट के 21 सिख सैनिकों और 10,000 अफरीदी और ओरकजई पश्तून कबीले के लोगों के बीच लड़ाई हुई थी।
एलओसी कारगिल:
जेपी दत्ता की वॉर ड्रामा फिल्म एलओसी कारगिल भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 में हुए कारगिल युद्ध पर आधारित थी। ये सिनेमा की सबसे बड़ी मल्टी स्टारर फिल्म है। इसमें 25 से ज्यादा स्टार्स थे।

सरदार उधम:
शूजीत सरकार द्वारा निर्देशित ये फिल्म हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के सदस्य सरदार उधम सिंह की कहानी पर बेस्ड है, जिन्होंने भारतीय सिविल सेवा में कार्यरत एक आयरिश अधिकारी माइकल ओडायर की हत्या कर दी थी।
लीजेंड ऑफ भगतसिंह:
अजय देवगन की लीजेंड ऑफ भगतसिंह एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी। फिल्म शहीद भगत सिंह की कहानी पर बेस्ड थी। राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित ये फिल्म बॉलीवुड की एक कल्ट क्लासिक फिल्म कही जाती है।
उरी: सर्जिकल स्ट्राइक:
ये विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक है। आदित्य धर द्वारा निर्देशित ये फिल्म 2016 के उरी हमले के जवाब में भारत की जवाबी कार्रवाई पर आधारित थी।
Tag: #nextindiatimes #PatrioticFilms #Entertainment




