सिद्धार्थनगर। जिले में तीन दिन पूर्व धार्मिक स्थल में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफलतापूर्वक पर्दाफाश कर दिया है। इटवा पुलिस व सर्विलांस की सयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने माँ बटवसिनी महाकाली धाम गालापुर मंदिर (temple) के दानपात्र को तोड़कर चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर के प्राचीन मंदिर में चोरों ने दान पेटी को बनाया निशाना, उड़ाई नकदी
इटवा थाना पुलिस और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में वटवासिनी गालापुर मंदिर की दानपेटी से लाखों रुपये चुराने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों के पास से करीब तीन लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं, जिनमें गले हुए नोट भी शामिल हैं। जिससे पता चलता है कि यह रुपये मंदिर के ही थे।

वटवासिनी स्थान गालापुर न केवल जिले में बल्कि आसपास के क्षेत्रों में भी आस्था का प्रमुख केंद्र है। मंदिर परिसर में लगी बड़ी दानपेटी करीब एक वर्ष से नहीं खोली गई थी। बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने दानपेटी का कुंडा और ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
प्रारंभिक अनुमान में लाखों रुपये चोरी होने की आशंका जताई गई थी। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संदिग्धों की पहचान की। जांच के दौरान सर्विलांस टीम की मदद से अहम सुराग मिले। इसके बाद पुलिस ने थाना क्षेत्र के लेटरा गांव निवासी सूरज यादव पुत्र राम किशन और राजेश वर्मा पुत्र जुगजोधन को उनके घर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की घटना स्वीकार कर ली।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #temple #Siddharthnagar




