नई दिल्ली। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day) में कर्तव्य पथ के आसमान में ऑपरेशन सिंदूर की विजय की गर्जना सुनाई देगी। इस बार कुल 29 एयरक्राफ्ट; जिनमें 16 लड़ाकू विमान, 9 हेलीकॉप्टर और 4 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट शामिल हैं। इस बार ध्वजारोहण में फ्लाइट लेफ्टिनेंट अक्षिता धनखड़ राष्ट्रपति के साथ शामिल हुईं।
यह भी पढ़ें-26 जनवरी और 15 अगस्त को झंडा फहराने का है अलग तरीका, जानें अंतर
ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला गणतंत्र दिवस समारोह है। ऐसे में ऑपरेशन सिंदूर की व्यूह-रचना भी फ्लाई पास्ट का हिस्सा होगी। फ्लाई-पास्ट में एक खास स्पियरहेड फॉर्मेशन होगी। भाले रूपी हथियार की इस फॉर्मेशन में वायुसेना के 02-02 रफाल (राफेल), सुखोई और मिग-29 फाइटर जेट हिस्सा लेंगे। एक जगुआर फाइटर जेट भी इस फॉर्मेशन में दिखाई देगा। ये चारों वे फाइटर जेट हैं, जिन्होनें पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लिया था।

अक्षिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज से पढ़ाई की। वहां उन्होंने एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) में हिस्सा लिया। एनसीसी भारत का सबसे बड़ा युवा संगठन है जो अनुशासन, लीडरशिप और सेवा की भावना सिखाता है। अक्षिता ने अपनी मेहनत से कैडेट सर्जेंट मेजर (CSM) का रैंक हासिल किया। उनकी एनसीसी यूनिट ने उन्हें एक्स-सीएसएम कहकर याद किया, क्योंकि उन्होंने साथी कैडेट्स को उदाहरण से प्रेरित किया।
वो M AFCAT (W) 551 एंट्री के तहत एडमिनिस्ट्रेशन ब्रांच में चुनी गईं। 17 जून 2023 को उन्हें फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में कमीशन मिला। उनका सर्विस नंबर 38704 ADM है और वो 211 शॉर्ट सर्विस कमीशन (महिला) ग्राउंड ड्यूटी कोर्स का हिस्सा हैं। थोड़े समय में ही वो फ्लाइट लेफ्टिनेंट बन गईं। एनसीसी की मिलिट्री जैसी ट्रेनिंग ने उन्हें मानसिक और शारीरिक रूप से तैयार किया। एडमिनिस्ट्रेशन ब्रांच में अक्षिता ऑपरेशनल रेडीनेस के लिए जरूरी काम संभालती हैं।
Tag: #nextindiatimes #RepublicDay2026 #AkshitaDhankhar




