23 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

एटा में दबंग कार सवारों ने पेट्रोल पंप सेल्समैन को जमकर पीटा, वीडियो वायरल

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा (Etah) जिले में दबंगई का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सिर्फ डीजल के भुगतान के लिए कहने पर कार सवार कुछ दबंगों ने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सेल्समैन को बुरी तरह पीट डाला। मारपीट की यह पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी फुटेज अब पुलिस के पास है।

यह भी पढ़ें-एटा: घंटों तक नहीं पहुंची एम्बुलेंस, ई रिक्शा से मरीज को लादकर पहुंचे अस्पताल

मामला थाना कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित कॉन्वेंट स्कूल के सामने बने इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का है। दबंग कार सवारों ने अपनी गाड़ी में डीजल भरवाया था। जब सेल्समैन ने उनसे डीजल के पैसों का भुगतान करने के लिए कहा, तो आरोपी भड़क उठे और उन्होंने बिना किसी उकसावे के सेल्समैन पर हमला कर दिया।

मारपीट के दौरान सेल्समैन को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने तुरंत आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली देहात में लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को आधार बनाकर दबंग कार सवारों की तलाश कर रही है।

उधर पेट्रोल पंप पर दबंगों द्वारा मारपीट के दौरान पंप सेल्समैन को गंभीर चोटें आई हैं। दूसरी तरफ एटा में हुई यह घटना साफ तौर पर सार्वजनिक स्थानों पर दबंगों के बढ़ते हौसले को दर्शाती है, जिस पर स्थानीय पुलिस सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।

(रिपोर्ट- हर्षित कुमार, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #Crime

RELATED ARTICLE

close button