22 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

कहां पर है बॉर्डर-2 फिल्म में दिखाया गया बॉर्डर, किस राज्य में है स्थित?

एंटरटेनमेंट डेस्क। सनी देओल की फिल्म ‘Border 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। 1997 में आई बॉर्डर ने जिस तरह 1971 के भारत-पाक युद्ध और भारतीय जवानों की बहादुरी को दिखाया था, यह फिल्म उसी कड़ी को आगे बढ़ाती है। बॉर्डर-2 के रिलीज होते ही दर्शकों के दिमाग में एक सवाल सबसे ज्यादा उठ रहा है कि फिल्म में दिखाया गया बॉर्डर आखिर है कहां?

यह भी पढ़ें-Border-2: 40 दिन तक असली सैनिकों के साथ की शूटिंग, टूट गई थी हड्डी

इस बार कहानी सिर्फ थल सेना तक सीमित नहीं है, बल्कि थल, वायु और जल- तीनों सेनाओं के संयुक्त पराक्रम को दिखाया गया है लेकिन कहानी के केंद्र में फिर वही इलाका है, जिसे लोंगेवाला बॉर्डर के नाम से जाना जाता है। लोंगेवाला कोई ऐसा बॉर्डर नहीं है, जो सैकड़ों किलोमीटर तक फैला हो। यह भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित एक अहम सीमा चौकी और युद्ध स्थल है।

यह जगह राजस्थान के जैसलमेर जिले में थार रेगिस्तान के बीच स्थित है। 1971 की जंग के दौरान यहीं भारतीय सेना की एक छोटी टुकड़ी ने पाकिस्तानी टैंकों के बड़े हमले को रोक दिया था। यही घटना लोंगेवाला को इतिहास में अमर बनाती है। अक्सर लोग समझते हैं कि लोंगेवाला बॉर्डर कोई बड़ा इलाका है, लेकिन सच्चाई यह है कि इसका कोई तय क्षेत्रफल नहीं है।

यह एक रणनीतिक पॉइंट है, जो भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास स्थित है। असली अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर तो गुजरात से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सैकड़ों किलोमीटर लंबी बाड़ के रूप में फैला है। लोंगेवाला उसी विशाल सीमा का एक अहम हिस्सा भर है। पर्यटक यहां बिना विशेष अनुमति के वॉर मेमोरियल तक जा सकते हैं, लेकिन असली सीमा बाड़ तक जाने के लिए सैन्य और जिला प्रशासन की अनुमति जरूरी होती है।

Tag: #nextindiatimes #Border2 #Rajasthan

RELATED ARTICLE

close button