24 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

सिद्धार्थनगर के प्राचीन मंदिर में चोरों ने दान पेटी को बनाया निशाना, उड़ाई नकदी

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज तहसील अंतर्गत इटवा थाना क्षेत्र के गालापुर स्थित सुप्रसिद्ध मां वटवासिनी (महावत वासनी) गालापुर temple में देर रात चोरों ने दानपेटी को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि दानपेटी की कुंडी काटकर उसमें रखा सारा पैसा चोर उठा ले गए।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर: अधेड़ की संदिग्ध हालत में मिली खून से लथपथ लाश, फैली सनसनी

मंदिर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, जहां देश-विदेश से लोग मां के दर्शन व मनोकामना पूर्ति के लिए आते हैं। जानकारी के अनुसार लगभग 9–10 महीनों से दानपेटी नहीं खोली गई थी, ऐसे में उसमें बड़ी रकम होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की भनक सुबह तब लगी जब श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए मंदिर पहुंचे और दानपेटी का ताला नीचे पड़ा तथा कुंडी कटी हुई देखी। सुबह करीब 6 बजे चौकीदार ने मंदिर व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्र को फोन कर सूचना दी। इसके बाद तत्काल इटवा थाना अध्यक्ष को घटना से अवगत कराया गया।

सूचना मिलते ही इटवा थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस आसपास के हालात और साक्ष्यों के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है। मंदिर के व्यवस्थापक ठाकुर प्रसाद मिश्र ने बताया कि काफी समय से दानपेटी नहीं खुली थी, इसलिए चोरी गई रकम अधिक हो सकती है। उन्होंने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों पर चिंता जताते हुए कहा कि अब धार्मिक स्थलों को भी निशाना बनाया जाना बेहद निंदनीय है।

घटना के बाद श्रद्धालुओं में आक्रोश है और मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। श्रद्धालुओं ने प्रशासन से मांग की है कि मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Temple #Siddharthnagar

RELATED ARTICLE

close button