22 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

जब गणतंत्र दिवस पर पाकिस्तानी नेता को बनाया गया था मुख्य अतिथि, जानें किसने भेजा था न्योता?

नई दिल्ली। हर साल 26 जनवरी को भारत Republic Day के रूप में मनाता है क्योंकि इसी दिन 1950 में भारतीय संविधान लागू हुआ था। भारत के गणतंत्र दिवस पर अक्सर दुनिया के प्रतिष्ठित नेता आमंत्रित होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि करीब 70 साल पहले दुश्मन देश के तत्कालीन गवर्नर जनरल को मुख्य अतिथि बनाया गया था?

यह भी पढ़ें-26 जनवरी और 15 अगस्त को झंडा फहराने का है अलग तरीका, जानें अंतर

साल 1955 में भारत ने पाकिस्तान के गवर्नर जनरल मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया था। उस समय भारत अपनी लोकतांत्रिक संस्थाओं और परंपराओं को मजबूत कर रहा था। मलिक गुलाम मोहम्मद का भारत से पुराना जुड़ाव था। उन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की थी और ब्रिटिश शासन में चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में काम किया था। 1947 से पहले वे इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस में भी रहे और हैदराबाद के निजाम के वित्तीय सलाहकार भी थे।

मलिक गुलाम मोहम्मद ने पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली खान की हत्या के बाद 1951 में गवर्नर जनरल का पद संभाला। साल 1953 में उन्होंने प्रधानमंत्री ख्वाजा नजीमुद्दीन की सरकार को बर्खास्त कर दिया और 1954 में पाकिस्तान की संविधान सभा को भंग कर दिया। इन फैसलों में उस समय के वरिष्ठ सैन्य नेतृत्व का समर्थन भी था, जिसमें बाद में पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने जनरल अयूब खान शामिल थे।

बंटवारे के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा तनावपूर्ण रहे। इसके बावजूद भारत ने 1955 में मलिक गुलाम मोहम्मद को गणतंत्र दिवस पर आमंत्रित किया था। वह राजपथ पर आयोजित परेड में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। यह दिवस इसलिए भी खास था क्योंकि उसी साल कई परंपराएं और समारोह की रीतियां स्थापित हुईं, जो आज तक जारी हैं।

Tag: #nextindiatimes #RepublicDay2026 #India

RELATED ARTICLE

close button