एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड के सुपरस्टार रणबीर कपूर की पॉपुलैरिटी से हम सभी वाकिफ हैं। ‘थॉर’ में जेन फोस्टर का किरदार निभाने वाले नताली के रणबीर तगड़े वाले फैन हैं। रणबीर ने एक बार यह किस्सा खुद सुनाया था। एक्टर ने बताया कि कैसे वह न्यूयॉर्क में Hollywood एक्ट्रेस के साथ फोटो खिंचवाने के लिए दौड़े थे, लेकिन बदले में उन्हें फटकार मिली थी।
यह भी पढ़ें-सांप के स्पर्म से बना कॉकटेल पीती हैं ये अमेरिकी सिंगर
रणबीर कपूर ने इस बात का खुलासा कपिल शर्मा के शो में किया था। उन्होंने बताया कि वह न्यूयॉर्क में थे। उन्हें जोर की सू-सू आई थी और वह सड़क पर टॉयलेट ढूंढ़ने के लिए दौड़ रहे थे, तभी उनकी नजर फोन पर बात कर रही नताली पोर्टमैन पर पड़ी थी। उन पर नजर पड़ते ही मैं उनके पीछे दौड़ पड़ा। चिल्लाने लगा- वन फोटो, वन फोटो!’

एक्टर ने कहा, ‘नताली उस वक्त फोन पर बात कर रही थीं और रो रही थी। मैं उनके पास पहुंचा। उन्होंने मेरी तरफ देखा। मैं वन फोटो-वन फोटो कर रहा था। लेकिन वह गुस्से में मेरी तरफ पलटीं और कहा– गेट लॉस्ट! इतना कहकर वो चली गईं। मेरा दिल बुरी तरह टूट गया। लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि मेरा फैनडम कम हो गया। आज भी अगर वो कहीं मिल जाएं तो मैं फिर कहूंगा- प्लीज, एक फोटो!’
आगे बॉलीवुड एक्टर ने बताया, ‘हमलोग एक शूट कर रहे थे। तभी पता चला कि पास में ही हॉलीवुड दिग्गज क्वेंटिन टैरेंटिनो भी आए हुए हैं। मैं उनकी तरफ भी दौड़ पड़ा- सर, बस एक फोटो चाहिए! मैं दूर से ही चिल्लाने लगा था ‘टैरेंटिनो! टैरेंटिनो!’ उन्होंने मेरी तरफ देखा और बोले, हां-हां। लेकिन फिर सीधे कार में बैठ गए। मैंने कार की खिड़की से भी झांका, पर उन्होंने पलटकर देख तक नहीं।’
Tag: #nextindiatimes #Hollywood #RanbirKapoor #NataliePortman




