एंटरटेनमेंट डेस्क। 70 और 80 के दशक में कई स्टार्स ऐसे आए जिन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई और ये पहचान सिर्फ हिंदी सिनेमा तक ही सीमित नहीं रही बल्कि ये पहचान इंटरनेशनल लेवल तक गई। आज हम आपको एक ऐसे एक्टर की कहानी बताएंगे जो पर्दे पर हीरो बना तो विलेन (villain) बनकर भी उसने लोगों का दिल जीता।
यह भी पढ़ें-बॉलीवुड में काम कर चुके हैं ये पाकिस्तानी एक्टर्स, भारत में हैं खूब पॉपुलर
16 जनवरी 1946 को पंजाब में हुआ था। कबीर बेदी को शुरू से ही एक्टर और मॉडल बनने का शौक था। लंबी कद-काठी वाले कबीर बेदी धीरे-धीरे मॉडलिंग की तरफ बढ़े और फिर हिंदी सिनेमा में आ गए। मॉडलिंग और विज्ञापनों में काम करते-करते कबीर बेदी को साल 1971 में पहली फिल्म हलचल में काम करने का मौका मिला और ये उनकी डेब्यू फिल्म बनी। इसके बाद वो साल 1973 में फिल्म कच्चे धागे में नजर आए और इस फिल्म से हिट हो गए।

उनके लुक्स के चलते उन्होंने हॉलीवुड में भी काम किया। इटली की टीवी सीरीज ‘सैंडोकन’ में भी उन्होंने काम किया। इस टीवी शो में वो समुद्री डाकू के किरदार में नजर आए। ये शो पूरे यूरोप में इतना हिट हुआ कि कबीर बेदी वहां के ‘नेशनल हीरो’ तक बन गए। इटली की सरकार ने उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ से भी नवाजा। इसके अलावा उन्होंने जेम्स बॉन्ड के साथ भी काम किया।
इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर पहचान बनाने से लेकर चार शादियों तक, कबीर बेदी हमेशा चर्चा में रहे। बड़ी फिल्मों में तो काम किया ही साथ ही वो इकलौते ऐसे भारतीय रहे जिन्होंने जेम्स बॉन्ड सीरीज में काम किया। भले ही अब वो ज्यादा फिल्मों में ना दिखते हों, लेकिन अक्सर पब्लिक इवेंट्स और अवॉर्ड शोज में नजर आते रहते हैं।
Tag: #nextindiatimes #KabirBedi #Bollywood




