20 C
Lucknow
Friday, January 23, 2026

SIR के चक्कर में गई एक और बीएलओ की जान, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

सिद्धार्थनगर। SIR के चक्कर में जान देने वाले बीएलओ की सूची में अब सिद्धार्थनगर जिले का भी नाम जुड़ गया है। काम के अत्यधिक दबाव ने एक और परिवार का सहारा छीन लिया है। मामला सिद्धार्थनगर जिले के बांसी विकासखंड के मगरगाहा गांव का है, जहाँ एसआईआर कार्य का दबाव झेल रहे बीएलओ की इलाज के लिए ले जाते समय मौत हो गई।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में गौशाला का बुरा हाल, तड़पते गौवंशों की शर्मनाक तस्वीरें वायरल

मृतक के परिजनों का आरोप है कि अधिकारियों के लगातार दबाव और मानसिक तनाव के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। परिजनों का कहना है कि मृतक को मोबाइल फोन चलाना नहीं आता था, लेकिन इसके बावजूद एसआईआर का काम पूरा करने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था। आरोप है कि अधिकारी आए दिन घर आकर काम जल्दी पूरा करने के लिए कहते थे और ऊपर से दबाव होने की बात दोहराते थे।

इस मानसिक तनाव की वजह से मृतक कई बार बीमार भी पड़े, हालांकि परिवार के लोग मिलकर उनका काम कराने में मदद करते थे लेकिन बीते दिन अचानक तबीयत बिगड़ गई और इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई।वहीं मृतक के परिजन साफ तौर पर प्रशासनिक दबाव को मौत की वजह बता रहे हैं।

मृतक के बेटे ने बताया कि, “अधिकारी बार-बार घर आते थे और पिताजी से कहते थे कि ऊपर से प्रेशर है, काम जल्दी-जल्दी पूरा करो। पिताजी को मोबाइल चलाना नहीं आता था, इसी वजह से वो बहुत परेशान रहते थे। हम लोग उनका हाथ बंटाते थे, मिलकर काम करते थे, फिर भी वो हमेशा टेंशन में रहते थे। कई बार उनकी तबीयत खराब हुई और कल अचानक ज्यादा बिगड़ गई, इलाज के लिए ले जाते समय उनकी मौत हो गई।”

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #Siddharthnagar #SIR

RELATED ARTICLE

close button