12 C
Lucknow
Monday, January 12, 2026

बिन ब्याही दो बच्चों की मां बनी थी ये हसीना, आज है 6 हजार करोड़ की मालकिन

एंटरटेनमेंट डेस्क। हाल ही में गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2026 हुआ है। लॉस एंजलिस में हुए इस अवॉर्ड समारोह में दुनिया भर के स्टार्स ने शिरकत की। यहीं पर काइली जेनर भी आईं और Kylie Jenner यहां अपने ब्वॉयफ्रेंड टिमोथी चालमेट के साथ दिखीं। दरअसल अवॉर्ड शो में टिमोथी को मार्टी सुप्रीम के लिए मोशन पिक्चर – म्यूजिकल या कॉमेडी कैटेगरी में बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था, जिसे उन्होंने जीत भी लिया।

यह भी पढ़ें-बेहद दौलतमंद हैं ‘टाइटैनिक’ एक्ट्रेस केट विंसलेट, जानें कितनी है नेटवर्थ

इसका जश्न काइली ने टिमोथी (timothee chalamet) के साथ वहीं मनाया। दोनों की क्यूट रोमांटिक तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, तो वहीं काइली की चर्चा भी खूब हो रही है। काइली जेनर एक टीवी पर्सनैलिटी, मॉडल, एक्टर, बिजनेसवुमन और सोशल मीडिया की बड़ी स्टार हैं। कार्दशियन-जेनर फैमिली की सबसे छोटी मेंबर काइली ही हैं और काइली को दुनिया भर में रियलिटी टीवी शो ‘Keeping Up with the Kardashians’ से पहचान मिली।

वहीं काइली ‘Kylie Cosmetics’ नाम की एक बहुत बड़ी कॉस्मेटिक कंपनी की मालकिन हैं और इस स्किन और मेकअप ब्रांड के जरिए काइली करोड़ों कमाती हैं। दरअसल उनकी अपनी कंपनी का 51% हिस्सा एक बड़ी ब्यूटी कंपनी (Coty) को करीब 4500 करोड़ में उन्होंने बेचा था। इसके अलावा काइली का एक फैशन ब्रांड भी है। काइली करीब 6 हजार करोड़ की मालकिन हैं।

काइली जेनर अपनी निजी जिंदगी के लिए भी खूब चर्चा में रहीं। काइली बिना शादी किए 2 बच्चों स्टॉर्मी वेबस्टर और आयर वेबस्टर की मां हैं। काइली के बच्चों के पिता उनके एक्स बॉयफ्रेंड रैपर ट्रैविस स्कॉट हैं। ट्रेविस के साथ काइली का रिश्ता काफी अच्छा चला लेकिन बाद में कपल अलग हो गया। 2017 से 2023 तक दोनों का रिश्ता ऑन-ऑफ रहा, आखिरकार दोनों अलग ही हो गए।

Tag: #nextindiatimes #KylieJenner #timotheechalamet #GoldenGlobeAwards2026

RELATED ARTICLE

close button