टेक्नोलॉजी डेस्क। स्मार्टफोन ब्रांड Nothing एक बार फिर मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी इस बार नथिंग फोन 4a सीरीज पेश करने की तैयारी में है। कंपनी जल्द ही इस सीरीज के तहत दो डिवाइस लॉन्च कर सकती है, जिसमें एक प्रो वर्जन और एक स्टैंडर्ड नथिंग फोन 4a शामिल हो सकता है।
यह भी पढ़ें-OnePlus 15T जल्द हो सकता है लॉन्च, कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ मिलेगी ये खूबी
नए डिवाइस में क्लीन डिजाइन और पावरफुल परफॉर्मेंस होगी। हालांकि दोनों डिवाइस में नथिंग के कुछ सिग्नेचर डिजाइन एलिमेंट्स भी हो सकते हैं। नई नथिंग फोन 4a सीरीज में ब्रांड का सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन मिल सकता है। उम्मीद है कि दोनों मॉडल में पीछे का डिजाइन जाना-पहचाना होगा जो अंदर के पार्ट्स को दिखाएगा। फोन क्लीन फिनिश और हल्के बदलावों के साथ आ सकते हैं, जबकि डिवाइस का ओवरऑल बिल्ड और भी ज्यादा मॉडर्न और प्रीमियम दिख सकता है।

ब्रांड ने अभी तक डिवाइस के बारे में कोई भी जानकारी आधिकारिक तौर पर शेयर नहीं की है। कुछ रिपोर्टर्स ने आने वाले नथिंग फोन 4a प्रो के कुछ स्पेसिफिकेशन्स बताए हैं, जिससे पता चलता है कि इस डिवाइस में एक बड़ी AMOLED डिस्प्ले हो सकती है। डिवाइस में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.82-इंच या 6.8-इंच की डिस्प्ले हो सकती है। यह भी उम्मीद है कि फोन में स्नैपड्रैगन 7 सीरीज का प्रोसेसर होगा। प्रो वेरिएंट में eSIM सपोर्ट होगा।
इसी सीरीज के नॉन-प्रो मॉडल यानी नथिंग Phone 4a में भी 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही फोन में एक बड़ी 6.8-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 7s सीरीज का प्रोसेसर भी हो सकता है। प्रो मॉडल की तरह, स्टैंडर्ड वेरिएंट में भी 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकती है।
Tag: #nextindiatimes #Nothing #NothingPhone4a




