16 C
Lucknow
Sunday, January 11, 2026

हॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस हैं सईद जाफरी की बेटी, छोड़ दिया था ट्रांसलेटर बनने का ख्वाब

एंटरटेनमेंट डेस्क। बेहतरीन अभिनय के दम पर सईद जाफरी ने पद्म श्री समेत कई इंटरनेशनल अवॉर्ड्स अपने नाम किए। 6 दशक तक उनकी फिल्मों का जादू चला और अब उनकी विरासत को उनकी छोटी बेटी आगे बढ़ा रही हैं। सईद जाफरी की बेटी आज Hollywood का एक बड़ा नाम हैं। वह पिछले 4 दशक से सिनेमा में अपने पिता की तरह अभिनय की छाप छोड़ रही हैं।

यह भी पढ़ें-वो हॉलीवुड स्टार, जिसे देख आती है ओम पुरी की याद; एंजेलिना जोली से है कनेक्शन

सईद भले ही अपनी पहली पत्नी और बच्चों से अलग हो गए थे, लेकिन उनकी छोटी बेटी सकीना ने अपने पिता के नक्शेकदम पर चलकर उनकी राह अपनाई। 14 फरवरी 1962 को जन्मीं सकीना जाफरी का ख्वाब था कि वह ट्रांसलेटर बनें। मात्र 17 साल की उम्र में उन्होंने एक्टिंग शुरू की और उनका पहला प्ले मैरी एंड ब्रूस थी।

उनकी पहली शादी मधुर से हुई थी जो जानी-मानी अभिनेत्री रह चुकी हैं। साल 1958 में सईद ने मधुर से शादी की थी और उनकी तीन बेटियां- सकीना, जिया और मीरा हैं। मधुर से सईद का रिश्ता साल 1966 में खत्म हो गया था। इसके बाद अभिनेता ने जेनिफर सोरेल से 1980 में शादी कर ली थी।

सकीना जाफरी अपने माता और पिता के साथ भी फिल्में कर चुकी हैं। उन्होंने 1988 में आई मूवी द परफेक्ट मर्डर में अपनी मां मधुर के साथ काम किया था, वहीं 1991 में रिलीज हुई फिल्म मसाला में सकीना ने पिता सईद संग अभिनय किया था। वह इंडियन अमेरिकन फिल्म द ओड में भी काम कर चुकी हैं। सकीना जाफरी को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी नेटफ्लिक्स सीरीज हाउस ऑफ कार्ड्स से मिली। वह स्लीपी होलो और टाइमलेस टीवी शो में भी काम कर चुकी हैं। आज सकीना हॉलीवुड की पॉपुलर स्टार हैं।

Tag: #nextindiatimes #Hollywood #SakinaJaffrey #SaeedJaffrey

RELATED ARTICLE

close button