एंटरटेनमेंट डेस्क। 28 साल बाद एक बार फिर से बड़े पर्दे पर आर्मी ऑफिसर बनकर सनी देओल सभी के दिलों में देशभक्ति का जोश और आंखों को नम करने वाले हैं। इंडिया-पाकिस्तान की 1971 युद्ध पर बेस्ड इस फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है। ये फिल्म 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर का सीक्वल है। इस फिल्म के गाना और टीजर जबरदस्त है।
यह भी पढ़ें-जानें कितनी दौलत के मालिक हैं कपिल शर्मा, कहां से होती है कितनी कमाई?
Border 2 की शूटिंग झांसी से लेकर पुणे, देहरादून और अमृतसर सहित कई अलग-अलग शहरो में की गई है। हाल ही में फिल्म के लीड एक्टर ने अपना शूटिंग के समय का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि कैसे उनकी टेन बोन पर चोट लग गई थी। वरुण धवन ने बताया था कि, “फिल्म के लिए बहुत तैयारी करनी पड़ी थी। युद्ध की शूटिंग करते समय मैं अपनी टेल बोन भी चोटिल कर बैठा था। उसके लिए मैंने बबीना में असली सैनिकों से साथ 40 दिनों तक शूटिंग की।”

जब एक फैन ने वरुण धवन से ये पूछा कि वह अपना किरदार निभाते हुए खुद का कितना इनपुट उसमें डालते हैं? तो वरुण धवन ने जवाब देते हुए कहा, “बॉर्डर 2 में पीवीसी प्ले करते हुए मैं अपना ज्यादा कुछ नहीं दिखा सकता था, क्योंकि हमारे जवान हमसे बहुत अलग जिंदगी जीते हैं। मुझे आर्मी ऑफिसर्स की तरफ से जो भी गाइडेंस मिली, मैंने उसे उस पल में ईमानदारी से निभाने की कोशिश की।”
वरुण धवन ने उन फैंस को भी प्यार से जवाब दिया, जो उन्हें क्रिटिसाइज करते हैं। इसके जवाब में वरुण धवन ने कहा, “चलो फिर भी फिल्म चल गई थोड़ा। आप थिएटर में जाते रहना। बॉर्डर 2 शायद आपको हैरान कर दे, क्योंकि आपका टेस्ट अमेजिंग है।”
Tag: #nextindiatimes #Border2 #Entertainment #VarunDhawan #SunnyDeol




