स्पोर्ट्स डेस्क। महिला प्रीमियर लीग 2026 का आगाज 9 जनवरी से नवी मुंबई में होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा। बता दें कि डब्ल्यूपीएल के अब तक कुल 3 सीजन हो चुके हैं। 2 बार मुंबई ने खिताब जीता है जबकि 1 बार आरसीबी भी चैंपियन बनी है। अब सवाल उठता है कि फैंस डब्ल्यूपीएल का चौथा सीजन लाइव कहां देखें; हम आपको बताते हैं।
यह भी पढ़ें-ये बने IPL 2026 के सबसे महंगे खिलाड़ी, अनसोल्ड की लिस्ट में 5 चौंकाने वाले नाम
WPL 2026 टूर्नामेंट के लाइव मैचों का टीवी पर प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं मोबाइल यूजर्स जियो हॉटस्टार एप और वेबसाइट पर लाइव मैच देख सकते हैं। भारतीय समयानुसार वीमेंस प्रीमियर लीग के मैच शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।
वीमेंस प्रीमियर लीग का चौथा सीजन डबल राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसका मतलब सभी पांच टीम लीग स्टेज के मैचों में एक-दूसरे से दो-दो बार भिड़ेंगी। सभी 5 टीम लीग स्टेज में आठ-आठ मैच खेलेंगी। पॉइंट्स टेबल के टॉप पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में चली जाएगी। टेबल में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करेंगी। दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले का विजेता फाइनल में टेबल टॉपर से भिड़ेगा।

महिला प्रीमियर लीग 2026 में कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्ज। महिला प्रीमियर लीग में इस सीजन कुल 22 मुकाबले खेले जाएंगे। दोपहर वाले मैच 3 बजे शुरू होंगे जबकि शाम वाले मैच 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होंगे। एलिमिनेटर और फाइनल मुकाबला वडोदरा में खेले जाएंगे। महिला प्रीमियर लीग 2026 का फाइनल 5 फरवरी को खेला जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #WPL2026 #RCBvMI




