16 C
Lucknow
Sunday, January 11, 2026

कैसा होता है प्रधानमंत्री का सुरक्षा घेरा? उनके बाद किसे मिलती है सबसे ज्यादा सिक्योरिटी

नई दिल्ली। PM Modi की सुरक्षा व्यवस्था अक्सर चर्चा में रहती है। कई बार पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर सवाल भी खड़े हुए हैं। ऐसे में कई लोगों के सवाल रहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था कितनी मजबूत होती है और इसमें कौन-कौन सी एजेंसियां शामिल रहती है। वहीं इसी के साथ एक और सवाल सामने आता है कि पीएम मोदी के बाद देश में सबसे ज्यादा सुरक्षा किसे मिलती है?

यह भी पढ़ें-क्या है नेशनल हेराल्ड केस, जिसमें बुरी तरह फंस गए सोनिया-राहुल

भारत में पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुख्य रूप से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी SPG के पास होती है। हालांकि जब पीएम किसी राज्य के दौरे पर होते हैं, तब राज्य पुलिस भी सुरक्षा व्यवस्था में शामिल रहती है। पीएम मोदी की सुरक्षा की पहली लेयर एसपीजी बॉडीगार्ड होते हैं। ये कमांडो पीएम के सबसे नजदीक तैनात रहते हैं। वहीं दूसरी लेयर एसपीजी कमांडो की होती है।

पहले यह सुरक्षा पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिजनों को भी मिलती थी लेकिन एसपीजी एक्ट में संशोधन के बाद अब यह सिर्फ मौजूदा पीएम को दी जाती है। तीसरी लेयर में एनएसजी यानी ब्लैक कैट कमांडो होते हैं। ये कमांडो सिर्फ पीएम ही नहीं, बल्कि दूसरे वीवीआईपी और विशेष परिस्थितियों में भी तैनात रहते हैं। पीएम मोदी की सुरक्षा में चौथी लेयर अर्धसैनिक बल की होती है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद देश में सबसे ज्यादा सुरक्षा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दी जाती है। उन्हें Z+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है। Z+ कैटेगरी की सुरक्षा भारत में दी जाने वाली सबसे ऊंची सुरक्षा कैटेगरी में से एक है। इसमें करीब 55 सुरक्षाकर्मी, एनएसजी कमांडो, बुलेटप्रूफ वाहन और चौबीसों घंटे सुरक्षा व्यवस्था शामिल होती है। यह सुरक्षा खुफिया एजेंसियों के खतरे के आकलन के बाद दी जाती है।

Tag: #nextindiatimes #PMModi #SPG

RELATED ARTICLE

close button