14 C
Lucknow
Thursday, January 1, 2026

डायरेक्टर के साथ भाग गई थीं दिलीप कुमार की बहन, एक्टर का श्राप बनी वजह

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता Dilip Kumar ने फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में सलीम का किरदार निभाया था। इस फिल्म में मधुबाला भी थीं, जिनका शूटिंग के दौरान ब्रेकअप हो गया था और ये दोनों एक-दूसरे से बात नहीं कर रहे थे। हालांकि इससे एक्टर को उतनी तकलीफ नहीं हुई। जितना मूवी के डायरेक्टर के.आसिफ के धोखे से हुई थी।

यह भी पढ़ें-जानें कितनी दौलत के मालिक हैं कपिल शर्मा, कहां से होती है कितनी कमाई?

‘मुगल-ए-आजम’ के दौरान के दिलीप कुमार के.आसिफ की अच्छी दोस्ती हो गई थी। डायरेक्टर का एक्टर के घर आना-जाना होने लगा था। इसी बीच निर्देशक का अभिनेता की बहन अख्तर से नजदीकियां बढ़ने लगी थीं। दोनों प्यार करने लगे थे। वैसे तो इस रिश्ते में कोई समस्या नहीं होती, लेकिन के. आसिफ पहले से ही दो बार शादीशुदा थे। उन्होंने सितारा देवी से शादी की, तलाक लिया और फिर ‘मुगल-ए-आजम’ की एक्ट्रेस निगार सुल्ताना से शादी की।

एक्टर को ये नहीं पता था कि उनका अफेयर चल रहा है और बिना सहमति के वह शादी करने का फैसला कर चुकी हैं। ‘वो अच्छी तरह जानते थे कि मैं बहन की शादी एक ऐसे आदमी से नहीं होने दूंगा जो दो बार शादी कर चुका है और उम्र में भी बहुत बड़ा है। अख्तर ने मुझे निराश किया और इसीलिए मैंने कई सालों तक दोनों से दूरी बनाई रखी।’

के.आसिफ, अख्तर के साथ भाग गए थे और इससे दिलीप कुमार का दिल टूट गया था। वह ‘मुगल-ए-आजम’ के प्रीमियर पर भी नहीं आए थे। जब 1971 में 48 साल की उम्र में आसिफ की मौत हुई तो सितारा देवी को अपने शब्द याद आए कि पति को उन्होंने जो श्राप दिया था कि वह जल्दी मर जाएंगे क्योंकि उन्होंने दिलीप भाई को धोखा दिया था, वह वाकई सच हो गई।

Tag: #nextindiatimes #DilipKumar #Bollywood #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button