14 C
Lucknow
Thursday, January 1, 2026

2025 में इन क्रिकेटर्स ने की सबसे ज्यादा कमाई, कोहली-रोहित किस नंबर पर?

स्पोर्ट्स डेस्क। साल 2025 क्रिकेट के सितारों के लिए सिर्फ प्रदर्शन के लिहाज से ही नहीं, कमाई के लिहाज से भी बेहद शानदार रहा। मैदान पर चौके-छक्के लगाने के साथ-साथ खिलाड़ियों ने ब्रांड एंडोर्समेंट, आईपीएल और बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट के जरिए रिकॉर्ड कमाई की। खास बात यह रही कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर्स की टॉप लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा साफ नजर आया।

यह भी पढ़ें-रोहित शर्मा क्यों कहलाते हैं ‘हिटमैन’, जानें कहां से आया यह नाम?

2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर Virat Kohli रहे। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट की सालाना कमाई करीब 250 से 300 करोड़ रुपये के बीच रही। इस कमाई में आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से मिलने वाली रकम, बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और कई बड़ी कंपनियों के ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे। ‘हिटमैन’ ने 2025 में करीब 150 से 180 करोड़ रुपये की कमाई की। रोहित की इनकम का बड़ा हिस्सा आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट, बीसीसीआई की सैलरी और विज्ञापन से आता है।

तीसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रहे, जिन्होंने इस साल करीब 100 से 120 करोड़ रुपये कमाए। चोट से वापसी के बाद पंत की लोकप्रियता और ब्रांड वैल्यू में तेजी से इजाफा हुआ। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे नंबर पर रहे। उनकी अनुमानित कमाई 90 से 110 करोड़ रुपये के बीच रही।

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने 2025 में करीब 80 से 100 करोड़ रुपये की कमाई की है। आईपीएल और एंडोर्समेंट ने उनकी इनकम को मजबूत बनाया। श्रेयस अय्यर छठे नंबर पर रहे, जिनकी कमाई 70 से 85 करोड़ रुपये के आसपास रही।

इस लिस्ट में एकमात्र विदेशी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस रहे। उन्होंने करीब 60 से 75 करोड़ रुपये कमाए, जिसमें आईपीएल से मिली बड़ी रकम भी शामिल है।

Tag: #nextindiatimes #ViratKohli #Cricket

RELATED ARTICLE

close button